HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Testy Bharva Karela Recipe: लंच में दाल चावल के साथ लगाएं जायके का तड़का, साथ में बनाएं भरवां करेला

Testy Bharva Karela Recipe: लंच में दाल चावल के साथ लगाएं जायके का तड़का, साथ में बनाएं भरवां करेला

आज हम आपको भरवां करेला बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं। जिसे आप अगर दाल चावल के साथ खाएंगे तो खाने का मजा दोगुना हो जाएगा।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Testy Bharva Karela Recipe: कई लोगों के घर में लंच में दाल चावल रोटी और सब्जी बनती है। शाम के वक्त पराठा सब्जी या फिर रोटी। आज लंच में अगर आप अरहर की दाल चावल रोटी बना रही हैं तो साथ में जायके का तड़का लग जाएगा अगर साथ में होगा भरवां करेला (Bharva Karela )।

पढ़ें :- Pyaz ki Kadhi: लंच में ट्राई करें Rajasthani flavor प्याज की कढ़ी, ये है बनाने का आसान तरीका

आज हम आपको भरवां करेला (Bharva Karela ) बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं। जिसे आप अगर दाल चावल के साथ खाएंगे तो खाने का मजा दोगुना हो जाएगा। इसके अलावा भरवां करेले (Bharva Karela ) को आप पराठा या रोटी के साथ भी खा सकती है। तो चलिए बताते है भरवां करेला का रेसिपी।

Tasty Stuffed Bitter Gourd Recipe

भरवां करेले (Bharva Karela ) बनाने के लिए  आपको इन सामग्रियों की जरुरत होगी

16 करेले
6 लहसुन की कलियां
3 हरी मिर्च
1 चम्मच जीरा
25 ग्राम मूंगफली

पढ़ें :- Millet idli: ब्रेकफास्ट में ट्राई करें पोषक तत्वों से भरपूर बाजरे की इडली

Tasty Stuffed Bitter Gourd Recipe

1 चम्मच सरसों के बीज
1/2 कच्चा आम
3/2 कप पानी
1 1 बड़ा चम्मच तेल
2 कटे हुए प्याज
1 कटा टमाटर
1 चम्मच हल्दी पाउडर
1/2 चम्मच अजवाइन

भरवां करेले (Bharva Karela ) बनाने का ये है आसान सा तरीका-

भरवा करेले बनाने के लिए सबसे पहले करेले धोकर उसके छिलके उतारने के बाद उसके बीच में चीरा लगाकर सारे बीज निकाल लें। करेले का मसाला बनाने के लिए मिक्सी के जार में लहसुन, हरी मिर्च, जीरा, मूंगफली, सरसों के दाने और कच्चा आम डालकर पीस लें।

Tasty Stuffed Bitter Gourd Recipe

पढ़ें :- डायबिटीज मरीजों को बार बार लगने वाली भूख को शांत करने के लिए ट्राई करें चने और मशरूम का सूप

अब सभी करेले को पानी में नमक डालकर उबाल लें। करेले के लिए स्टफिंग तैयार करने के लिए तेल गर्म करके प्याज, टमाटर और मसाले डालकर अच्छी तरह भून लें। अब इस स्टफिंग को करेले में भरकर अच्छी तैयार से करेला पका लें। आपके टेस्टी भरवा करेले बनकर तैयार है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...