1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. 100th International Day of Cooperatives : अमित शाह बोले-सहकारिता मॉडल के सफल होने की संभावना सबसे ज्यादा

100th International Day of Cooperatives : अमित शाह बोले-सहकारिता मॉडल के सफल होने की संभावना सबसे ज्यादा

100 वें अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस (100th International Day) पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देश के गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह (Home and Cooperation Minister Amit Shah) ने कहा कि बीते 100 वर्षों में दुनियाभर के अलग-अलग देशों ने दो मॉडल अपनाए हैं। उनमें एक साम्यवाद (Communism) है जबकि दूसरा पूंजीवाद (Capitalism)।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। 100 वें अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस (100th International Day of Cooperatives) पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देश के गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह (Home and Cooperation Minister Amit Shah) ने कहा कि बीते 100 वर्षों में दुनियाभर के अलग-अलग देशों ने दो मॉडल अपनाए हैं। उनमें एक साम्यवाद (Communism) है जबकि दूसरा पूंजीवाद (Capitalism)।

पढ़ें :- बरेली से बसपा प्रत्याशी छोटेलाल गंगवार का पर्चा खारिज, आंवला से आबिद अली का नामांकन जांच में वैध निकला

सहकारिता मंत्री ने कहा कि मैं यह निश्चित तौर कह सकता हूं कि सहकारिता का मॉडल (Cooperative Model) एक बीच का मार्ग है। यह एक ऐसा मॉडल है जिसके सफल होने की संभावना सबसे ज्यादा होती है। अमित शाह (Amit Shah)ने कहा कि बीते सौ सालों के दौरान हमने बहुत बेहतर तरीके से से काम किया है। आने वाले सौ सालों में हमें और अधिक बेहतर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा है कि सहकारिता एक विचार है, इसके मूल्यांकन के लिए 100 समय बहुत कम है।

पढ़ें :- Paris Olympics : भारतीय महिला पहलवानों की बड़ी कामयाबी, अंशु मलिक और विनेश फोगाट ने हासिल किया कोटा

सहकारिता मंत्री ने 100वें सहकारिता दिवस(100th International Day of Cooperatives) पर कहा कि आने वाले सौ सालों में उन क्षेत्रों में काम करने की जरूरत है जो क्षेत्र पीछे छूट गए हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...