कान फिल्म फेस्टिवल 2022 (Cannes Film Festival 2022) में आदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) सब्यसाची की डिजाइन की हुई साड़ी पहनकर पहुंचीं। हिंदी, तेलुगू, तमिल और मलयालम फिल्मों का हिस्सा रहीं आदिति राव हैदरी इस 75वें फिल्म समारोह में शुक्रवार को शरीक हुईं।
मुंबई: कान फिल्म फेस्टिवल 2022 (Cannes Film Festival 2022) में आदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) सब्यसाची की डिजाइन की हुई साड़ी पहनकर पहुंचीं। हिंदी, तेलुगू, तमिल और मलयालम फिल्मों का हिस्सा रहीं आदिति राव हैदरी इस 75वें फिल्म समारोह में शुक्रवार को शरीक हुईं।
आदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) ने इंस्टाग्राम पर अपने कान लुक की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि अम्मा आज बहुत खुश होंगी। ये तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गई हैं। उन्होंने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, ‘मेरी अम्मा को बहुत फक्र महसूस होगा।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Aditi Rao Hydari birthday special: राजघराने की गलियां छोड़, मायानगरी की रानी बनी अदिति राव हैदरी, 21 साल की उम्र में की थी शादी... फिर हुआ तलाक
View this post on Instagram
सिम्पलिसिटी और ट्रैडिशन मेरी फेवरिट सब्यसाची साड़ी में।’ तस्वीरों में आदिति को हैंड डायड एम्ब्रॉयडेड आइवरी ओर्गान्जा साड़ी में देखा जा सकता है जिसे सब्यसाची की बंगाल रॉयल कलेक्शन वाली जूलरी के डायमंड चोकर के साथ पहना गया है। ये कॉम्बिनेशन काफी कमाल का लग रहा है।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
ऐसा दूसरी बार हुआ है जब सब्यसाची आउटफिट पहनकर कोई सेलेब्रिटी कान फिल्म फेस्टिवल में पहुंचा है। इससे पहले दीपिका पादुकोण सब्यसाची आउटफिट में इस खास फेस्टिवल का हिस्सा बन चुकी हैं। आदिति राव हैदरी ने कई सारी तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं जिससे पता चलता है कि वह इस इवेंट में पहुंचने को लेकर कितनी एक्साइटेड हैं।