1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मैनपुरी में तैनात एडीजे पूनम त्यागी की सड़क हादसे में मौत, कार डिवाइडर से टकराई

मैनपुरी में तैनात एडीजे पूनम त्यागी की सड़क हादसे में मौत, कार डिवाइडर से टकराई

फिरोजाबाद जिले (Firozabad District) के शिकोहाबाद में मंगलवार सुबह आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर नगला खंगर थाना क्षेत्र अंतर्गत माइल स्टोन-65 के समीप मैनपुरी में तैनात एडीजे (पाक्सो) पूनम त्यागी (ADJ Poonam Tyagi)  की कार हादसे का शिकार हो गई है। जिसमें चालक और एडीजे गंभीर रूप से घायल हो गईं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

शिकोहाबाद। फिरोजाबाद जिले (Firozabad District) के शिकोहाबाद में मंगलवार सुबह आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर नगला खंगर थाना क्षेत्र अंतर्गत माइल स्टोन-65 के समीप मैनपुरी में तैनात एडीजे (पाक्सो) पूनम त्यागी (ADJ Poonam Tyagi)  की कार हादसे का शिकार हो गई है। जिसमें चालक और एडीजे गंभीर रूप से घायल हो गईं। जानकारी होते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल एडीजे और उनके चालक को सैफई पीजीआई (Saifai PGI)  में भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद एडीजे को मृत घोषित कर दिया, जबकि चालक का उपचार चल रहा है।

पढ़ें :- 'पतंजलि' ने अवमानना नोटिस का नहीं दिया जवाब, सुप्रीम कोर्ट, बोला- रामदेव-बालकृष्ण हाजिर हों

छुट्टी बिताने के बाद लौट रहीं थीं मैनपुरी

दो दिन की छुट्टी बिताने के बाद एडीजे (पाक्सो) पूनम त्यागी अपनी कार से मैनपुरी आ रही थीं। जब उनकी कार आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे (Agra Lucknow express way) पर 65.700 माइल स्टोन के समीप पहुंची, तभी चालक को नींद आ गई। जिससे कार आगे जा रहे ट्रक में पीछे से घुस गई। कार को सचिन पुत्र संतराम निवासी कस्तला थाना इंचोली जिला मेरठ चला रहा था। हादसा होने के बाद दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

मौके पर पहुंचे अधिकारी

हादसे की जानकारी होते ही थानाध्यक्ष महेश चंद्र फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। एडीजे (पाक्सो) की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी होते ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पुहंच गए। तत्काल प्रभाव से घायलों को पीजीआई सैफई (Saifai PGI)  भेजा, जहां डॉक्टरों ने पूनम त्यागी को मृत घोषित कर दिया। क्षतिग्रस्त कार पुलिस चौकी उरावर पर खड़ी करा दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि पूनम के पति भी मेरठ न्यायालय में तैनात बताए गए हैं।

पढ़ें :- लोकसभा चुनाव से पहले झारखंड में बढ़ी सियासी हलचल, JMM विधायक और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने दिया इस्तीफा

सैफई पीजीआई  में  कार चालक का चल रहा है उपचार

इस संबंध में एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह (SP Rural Ranvijay Singh) ने बताया कि हादसे में मैनपुरी में तैनात एडीजे पूनम त्यागी (ADJ Poonam Tyagi) की सड़क हादसे में मौत हो गई है। शव का पोस्टमार्टम सैफई पीजीआई (Saifai PGI) में हो रहा है, जबकि उनके चालक का उपचार चल रहा है। उसकी हालत भी गंभीर है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...