1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. ADR Report: जीत की हैट्रिक लगाने वाले सांसदों की संपत्ति में खूब हुआ इजाफा, वरुण गांधी की दौलत भी बढ़ी

ADR Report: जीत की हैट्रिक लगाने वाले सांसदों की संपत्ति में खूब हुआ इजाफा, वरुण गांधी की दौलत भी बढ़ी

अध्ययन के मुताबिक, 2009 में निर्दलीय सहित विभिन्न दलों द्वारा मैदान में उतारे गए इन 71 दोबारा निर्वाचित सांसदों की औसत संपत्ति 6.15 करोड़ रुपये थी। लेकिन 2014 में दोबारा चुने गए इन सांसदों की औसत संपत्ति बढ़कर 16.23 करोड़ रुपए हो गई।

By शिव मौर्या 
Updated Date

ADR Report: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। लोकसभा चुनाव में करीब एक साल का समय बचा हुआ है। इस बीच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि 2009 से 2019 के लोकसभा चुनावों के बीच लगातार तीन बार चुने गए 71 सांसदों की औसत संपत्ति 286 फीसदी बढ़ी है। रिपोर्ट की माने तो इनमें प्रति सांसद की संपत्ति में औसतन 17.59 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है।

पढ़ें :- पीएचडी प्रवेश के लिए नेट स्कोर से छात्रों को कई प्रवेश परीक्षाओं में बैठने की आवश्यकता खत्म हो जाएगी: यूजीसी

अध्ययन के मुताबिक, 2009 में निर्दलीय सहित विभिन्न दलों द्वारा मैदान में उतारे गए इन 71 दोबारा निर्वाचित सांसदों की औसत संपत्ति 6.15 करोड़ रुपये थी। लेकिन 2014 में दोबारा चुने गए इन सांसदों की औसत संपत्ति बढ़कर 16.23 करोड़ रुपए हो गई।

पिछले चुनाव यानी 2019 की बात करें तो 71 सांसदों की औसत संपत्ति 23.75 करोड़ रुपये हो गई। बता दें कि, जिन सांसदों की संपत्ति सबसे ज्यादा बढ़ी है उनमें भाजपा के छह सांसद हैं। एनसीपी, शिरोमणि अकाली दल, बीजद और AIUDF से एक-एक सांसद टॉप दस में शामिल हैं।

इनकी संपत्ति में हुआ इजाफा
. तीन बार से लगातार जीतने वाले पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी की संपत्ति 2009 में 4.92 करोड़ रुपये से बढ़कर 2019 में 60.32 करोड़ रुपये हो गई।

. रिपोर्ट के अनुसार, भटिंडा से शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल की संपत्ति 2009 में 60.31 करोड़ रुपये से बढ़कर 2019 में 217.99 करोड़ रुपये हो गई, जिसमें 261 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

पढ़ें :- फंड की कमी के चलते वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार,जानें कितनी है उनकी नेटवर्थ?

. बारामती (महाराष्ट्र में) से एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) की सुप्रिया सदानंद सुले की संपत्ति 2009 में 51.53 करोड़ रुपये से 89.35 करोड़ रुपये (173 प्रतिशत) बढ़कर 2019 में 140.88 करोड़ रुपये हो गई है।

.ओडिशा के पुरी से बीजू जनता दल (बीजद) के सांसद पिनाकी मिश्रा की संपत्ति 296 प्रतिशत (87.78 करोड़ रुपये) बढ़ी है। 2009 में 29.69 करोड़ रुपये से बढ़कर 2019 में 117.47 करोड़ रुपये हो गई।

. निर्दलीय सहित 71 सांसदों की औसत संपत्ति 2009 में 6.15 करोड़ रुपये थी। 2009 से 2019 तक उनकी संपत्ति में औसत वृद्धि 17.59 करोड़ रुपये आंकी गई, जो 286 प्रतिशत की वृद्धि है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...