1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Afghanistan Big Breaking: काबुल एयरपोर्ट पर दो बड़े धमाकों में 13 लोगों की मौत, कई लोग घायल

Afghanistan Big Breaking: काबुल एयरपोर्ट पर दो बड़े धमाकों में 13 लोगों की मौत, कई लोग घायल

Afghanistan Big Breaking: अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद वहां पर अफरा तफरी मची हुई है। अफगानिस्तान (Afghanistan) के नागरिक देश छोड़कर भाग रहे हैं। इसको लेकर काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) पर बड़ी संख्या में लोग जुटे हुए हैं। गुरुवार सुबह काबुल एयरपोर्ट पर हमले के इनपुट मिले थे, जिसके बाद कई देशों ने वहां मौजूद अपने लोगों से काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) छोड़ने की बात कही थी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Afghanistan Big Breaking: अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद वहां पर अफरा तफरी मची हुई है। अफगानिस्तान (Afghanistan) के नागरिक देश छोड़कर भाग रहे हैं। इसको लेकर काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) पर बड़ी संख्या में लोग जुटे हुए हैं। गुरुवार सुबह काबुल एयरपोर्ट पर हमले के इनपुट मिले थे, जिसके बाद कई देशों ने वहां मौजूद अपने लोगों से काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) छोड़ने की बात कही थी।

पढ़ें :- पीएम मोदी के नेतृत्व में किया जा रहा है 5G घोटाला, यह देश का सबसे बड़ा घोटाला है : संजय सिंह

वहीं, इस अलर्ट के कुछ घंटे बाद काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) पर बड़ा धमाका हुआ है। इस धमाके के बाद वहां पर कई लोगों के मारे जाने की सूचना है। इसके साथ ही कई लोगों के घायल होने की सूचना है। बता दें कि, कुछ देर पहले इटली के विमान पर फायरिंग की गई थी।

हालांकि, अभी ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि आखिर काबुल एयरपोर्ट पर किसने और क्यों हमला किया है। आशंका जताई जा रही है कि किसी आतंकी संगठन ने काबुल एयरपोर्ट पर हमला किया है। हमले का इनपुट पहले ही मिल चुका था। इसके बाद ये हमला हुआ है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...