नई दिल्ली। अफगानिस्तान में सेना ने आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए पिछले 24 घंटों में 100 से अधिक आतंकवादियों को ढेर किया है। इसमें 45 अन्य घायल हुए हैं। अफगान सिक्योरिटी फोर्सेज की तरफ देश के 15 अलग-अलग प्रांतों में यह ऑपरेशन 24 घंटे से चल रहा है। सिक्योरिटी फोर्सेज की तरफ से पांच आतंकियों को गिरफ्तार भी किया गया है।
अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय की तरफ से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई है। मंत्रालय ने ट्वीट किया और लिखा, ‘पिछले 24 घंटों में 18 ऑपरेशंस अफगानिस्तान के 15 प्रांतों में चलाया गया और इसका नतीजा है कि 109 आतंकी मारे गए हैं और 45 आतंकी घायल हुए हैं। पांच आतंकी गिरफ्तार हुए हैं।’ मंत्रालय की तरफ से इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि ये आतंकी किस संगठन के थे।
पिछले दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अचानक अमेरिका के दौरे पर पहुंचे थे और उन्होंने कहा था कि तालिबान अब वार्ता का इच्छुक है। ट्रंप ने अपने इस बयान के साथ ही इस बात के संकेत भी दिए थे कि तालिबान के साथ शांति वार्ता आने वाले समय में शुरू हो सकती है।