1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Afghanistan News : रूसी दूतावास के पास काबुल में धमाका, दो राजनयिकों समेत 20 लोगों की मौत

Afghanistan News : रूसी दूतावास के पास काबुल में धमाका, दो राजनयिकों समेत 20 लोगों की मौत

Afghanistan News : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल (Kabul) में सोमवार को रूसी दूतावास (Russian Embassy) के पास बम धमाका हुआ है। स्थानीय मीडिया के हवाले से यह खबर सामने आई है। खबरों के मुताबिक, हमले में 20 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि मृतकों में दो रूसी राजनयिक (Russian Embassy) भी शामिल हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Afghanistan News : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल (Kabul) में सोमवार को रूसी दूतावास (Russian Embassy) के पास बम धमाका हुआ है। स्थानीय मीडिया के हवाले से यह खबर सामने आई है। खबरों के मुताबिक, हमले में 20 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि मृतकों में दो रूसी राजनयिक (Russian Embassy) भी शामिल हैं।

पढ़ें :- Lok sabha election 2024: दूसरे चरण में इन सीटों पर होगी वोटिंग, तैयारियां पूरी

बता दें कि इससे पहले अफगानिस्तान में बीते दो अगस्त को हेरात प्रांत की भीड़भाड़ वाली गुजरगाह मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के दौरान धमाका हुआ था। इस विस्फोट में प्रमुख मौलवी मुजीब उल-रहमान अंसारी व उसके सुरक्षा गार्डों समेत 18 लोगों की मौत हो गई थी। हेरात के पुलिस प्रवक्ता मेहमूद रसोली ने बताया था कि हमले में 23 लोग बुरी तरह घायल हो गए थे। मस्जिद पर यह हमला ऐसे वक्त में किया गया था, जब यहां मुस्लिमों का धार्मिक सप्ताह मनाया जा रहा था।

बता दें कि अल्पसंख्यक समूहों के धार्मिक इबादतगाहों पर होने वाले हमलों में आईएस जिम्मेदारी स्वीकारता रहा है। दरअसल, तालिबान के अधिकांश विरोधी कमजोर पड़ चुके हैं लेकिन आईएस अब भी हमले जारी रखे हुए है। हालांकि तालिबान इस पर नियंत्रण के प्रयास में जुटा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...