नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने गुजरात में व्यापार को और बढ़ाने का ऐलान किया है। जिससे वहां एक साल में रोजगार दोगुना हो जाएगा। वाइब्रेंट गुजरात समिट में पहुंचे मुकेश अंबानी ने कहा कि गुजरात रिलायंस की जन्मभूमि और कर्मभूमि है। इसलिए गुजरात हमेशा पहली पसंद रहेगा। उन्होने कहा कि इनवेस्टमेंट के तौर पर भारत और देश के अंदर गुजरात।
उन्होने कहा कि गुजरात में तीन लाख करोड़ का इनवेस्टमेंट किया गया है। जिससे यहां लगभग 1 मिलियन से अधिक रोजगार के अवसर बढ़े है। उन्होंने ऐलान किया कि अगले 10 साल में रिलायंस गुजरात में निवेश और रोजगार की संख्या को दोगुना कर देगा। रिलायंस का नया बिजनेस पूरे गुजरात में निवेश के साथ आगे बढ़ेगा।
मुकेश अंबानी ने कहा कि मुझे गुजराती होने पर गर्व है। इसलिए 6 करोड़ गुजरातियों से कहना चाहता हूं कि आपका सपना, मेरा सपना है। क्या हम मिलकर गुजरात को दुनिया की सबसे खुशहाल जगह बना सकता हैं? हां हम कर सकते हैं और हम जरूर करेंगे।