1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कांग्रेस अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद पार्टी में कई फेरबदल करेंगे खड़गे, युवा चेहरों को मिलेगी तवज्जो

कांग्रेस अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद पार्टी में कई फेरबदल करेंगे खड़गे, युवा चेहरों को मिलेगी तवज्जो

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के बाद जल्द ही पार्टी में कई बडे फेरबदल देखने को मिलेंगे। कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 26 अक्टूबर को औपचारिक रूप से पद संभालेने के बाद ये निर्णय लेंगे। हालांकि, इसे लेकर पार्टी की तरफ से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के बाद जल्द ही पार्टी में कई बडे फेरबदल देखने को मिलेंगे। कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) 26 अक्टूबर को औपचारिक रूप से पद संभालेने के बाद ये निर्णय लेंगे। हालांकि, इसे लेकर पार्टी की तरफ से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।

पढ़ें :- Breaking News : बिहार में महागठबंधन की सीटों का ऐलान, जानें किसके खाते में आई कितनी सीट, देखें पूरी सूची

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के बाद खड़गे सबसे पहले कांग्रेस वर्किंग कमेटी समेत कई विभागों में बदलाव करेंगे। वरिष्ठ नेता महासचिवों और सचिव समेत ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी में नई टीम चुनेंगे।

चर्चा है कि, भारत जोड़ो यात्रा को छोड़कर राहुल गांधी दिल्ली आएंगे और मल्लिकार्जुन खड़गे की ताजपोशी में शामिल होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली यात्रा के लिए वह दो दिनों का ब्रेक ले रहे हैं। फिलहाल, 3500 किमी से ज्यादा लंबी यात्रा आंध्र प्रदेश पड़ाव पर है।

युवाओं को मिलेगी तवज्जो
बता दें कि, कांग्रेस अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद खड़गे पार्टी में कई अहम बदलाव करेंगे। इस बदलाव में युवा चेहरों को ज्यादा तवज्जो दी जाएगी। इसके साथ ही आगमी चुनाव को देखते हुए कांग्रेस नेताओं को कमान सौंपी जाएगी। दरअसल, हिमाचल और गुजरात का विधानसभा चुनाव अगले ही महीने है इसको लेकर भी फेरबदल के दौरान ध्यान रखा जाएगा।

 

पढ़ें :- केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बोला UN, 'ह​म उम्मीद करते हैं कि हर किसी के अधिकारों की जाएगी रक्षा'

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...