नई दिल्ली: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफ़ोम हैं जो किसी को भी रातों रात नेम और फेम दिला सकता है। अगर आप खाने के शौकीन हैं तो आज हम आपको एक खास वीडियो दिखाने जा रहें हैं जिसे देख आपका चेहरा चमक उठेगा। शायद अपने कुछ दिन पहले सोशल डिस्टेन्सिंग के चलते गोलगप्पे की मशीन देखी होगी लेकिन आज हम आपको एक ऐसा दिखाने जा रहें हैं जिसमे आपके खाने के शौक को 4 गुना बढ़ा देगा।
दरअसल, अब जलेबी/इमरती बनाने वाली मशीन ने तहलका मचा रखा है, आपको बता दें, इस मशीन का एक वीडियो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है और सभी इस वीडियो को बड़ा पसंद कर रहें हैं। वैसे आप देख सकते हैं इस वीडियो को ट्विटर यूजर @bhushan_gyan ने 17 अक्टूबर को शेयर किया है और इसे सभी पसंद कर रहें हैं।
यह वीडियो इस समय तेजी से चर्चाओं में छाया हुआ है और जो भी इस वीडियो को देख रहा है वह तेजी से इसे वायरल कर रहा है। वैसे इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक करीब चार सौ व्यूज और 90 लाइक्स मिल चुके हैं।
वैसे इस वीडियो को लेफ्टिनेंट जनरल ज्ञान भूषण के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है और आपको हम यह भी बता दें कि यह मशीन जुगाड़ से भी बहुत आगे है। इस वीडियो के अलावा एक अन्य वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।
Imriti / Jalebi making getting mechanical……… pic.twitter.com/dLvWpaU8Sm
पढ़ें :- क्रूर मानसिकता: जेठ को कंधे पर बैठा महिला को पीटते रहे ससुराल वाले, वायरल हो रहा video
— Lt Gen Gyan Bhushan (@bhushan_gyan) October 17, 2020
इस वीडियो में आप साफ़ साफ़ देख सकते हैं कि पानीपुरी वाले ग्राहक को गोलगप्पे से भरी प्लेट देता है और उनसे कहता है कि ‘आप इस मशीन के जरिए पानीपुरी में अपना पसंदीदा पानी भर लें।’ वैसे इस समय ग्राहक को यह मशीन काफी पसंद आई, क्योंकि जिस फ्लेवर का पानी आपको चाहिए, उसे लेने के लिए बस आपको उसके नीचे गोलगप्पे को ले जाना होता है।