मुंबई। महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता एकनाथ खडसे ने पार्टी छोड़ दी है। 40 वर्षों तक पार्टी की सेवा करने वाले खडसे ने देवेंद्र फडणवीस पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि फडणवीस के चलते उन्होंने पार्टी छोड़ी है। उन्होंने कहा कि देवेंद्र फडणवीस ने उनके खिलाफ साजिश रची और उनका करियर बर्बाद कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खड़से ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस ने एक महिला की गलत शिकायत पर पुलिस को मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा कि बाद में केस वापस ले लिया जाएगा। खड़से ने कहा कि मेरे खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में जांच शुरू की गई, जिसमें मैं पाक साफ साबित हुआ।
मैंने बीजेपी में बहुत कुछ सहा है। एकनाथ खडसे ने कहा, ‘फडणवीस मुझसे खतरा महसूस कर रहे थे, इसलिए मंत्री के तौर पर उन्होंने मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा और बाहर निकाल दिया।’ बता दें कि एमआईडीसी लैंड डील में अनियमितता के आरोप के चलते एकनाथ खडसे को 2015 में फडणवीस कैबिनेट से मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था।