मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद और नाम कमाने के बाद कई लोग इससे दूर हो जाते हैं लेकिन सबकी वजह अलग अलग होती है। हाल ही में अभिनेत्री सना खान ने जिस तरह से फैसला लिया था कि वो अब इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं है।
उन्होने कहा था कि वो अपने धर्म के कारण इंडस्ट्री छोड़ रही हैं क्योंकि वो उनको ये करने की इजाजत नहीं देता है। सना खान ने इसके साथ ही सारे पोस्ट इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिए थे। लेकिन हाल ही में भी कुछ ऐसा हुआ है जिसके बाद वो लगातार ट्रोल की जा रही हैं और उनका एक पोस्ट वायरल हो रहा है।
इंडस्ट्री को अलविदा कहने के बाद उन्होने एक वीडियो साझा की थी और इस वीडियो में वो इस्लाम के बारे में कुछ बातें कर रहीं थीं। लेकिन सना खान ने शायद इसपर हल्का मेकअप किया हुआ था और वो काफी अच्छी लग रहीं थीं। सना खान कई फिल्मों और बिग बॉस का हिस्सा रहीं थीं।
इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाया और उसने सना खान को काफी बुरी तरह से ट्रोल कर दिया। इस यूजर ने लिखा कि.. ‘क्या कुरान में मेकअप की इजाजत है?’ इसके अलावा भी कुछ यूजर्स लगातार इस्लाम को लेकर सना खान को काफी खरी खोटी सुना रहे हैं और उनको इस्लाम जानने के बारे में बोल रहे हैं।