मुंबई: बिग बॉस एक्स कंटेस्टंट एक्ट्रेस गौहर खान सोशल मीडिया पर चर्चाओं रहतीं हैं। दरअसल, गौहर खान क्रिसमस पर शादी करने जा रहीं हैं। वह इसी साल आने वाले क्रिसमस पर जैद दरबार से शादी करने वाली हैं। जैद उनके बॉयफ्रेंड हैं और अपनी शादी का खुलासा उन्होंने बीते दिनों ही किया था।
वैसे उन्होंने बीते दिनों ही बताया कि वह हमेशा से विंटर में शादी करना चाहती थीं, क्योंकि यह उसका पसंदीदा मौसम है। एक वेबसाइट से बातचीत में गौहर ने कहा, ‘वह विंटर के दौरान दिल्ली में अपने परिवार के साथ समय बिताना पसंद करती हैं।’
View this post on Instagram
पढ़ें :- Nora Fatehi ने फूट फूट कर रोते हुए इंटरव्यू में किया खुलासा, कहा- उन्होंने मेरा पासपोर्ट चुरा लिया था... VIDEO
वैसे आप देख सकते हैं गौहर ने अपने सत्यापित इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी इस बारे में बताया है। वह लिखती हैं, ‘विंटर मेरा फेवरेट सीजन यहां है ।। मैं हमेशा सर्दियों की शादी करना चाहती थी।। स्वेटर के लिए विशेष प्यार। सर्दियों के बारे में आपका फेव पार्ट क्या है? मैं दिल्ली में अपने फैमली के साथ समय बिताती हूं।’
View this post on Instagram
पढ़ें :- Death anniversary: श्रीदेवी शादी से पहले बांध चुकी थी बोनी कपूर को राखी, इस सुपरस्टार से की थी पहली शादी
वैसे आप जानते ही होंगे आने वाले 25 दिसंबर को संगीतकार इस्माइल दरबार के बेटे जैद से गौहर निकाह करने के लिए तैयार हैं और इसकी तैयारियां उन्होंने शुरू कर दी है। बीते दिनों ही उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तारीख की घोषणा की थी जिसे जानने के बाद उनके फैंस बहुत खुश हो गए थे।