तमिलनाडु में हुए विमान हादसे में शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान (Prithvi Singh Chauhan) के सरन नगर स्थित आवास पर शुक्रवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) पहुंचे। मुख्यमंत्री ने शहीद विंग कमांडर को श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही उनके पिता से मिलकर उन्हें ढांढस बंधया। विंग कमांडर के घर मुख्यमंत्री करीब 20 मिनट तक रूके रहे।
आगरा। तमिलनाडु में हुए विमान हादसे में शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान (Prithvi Singh Chauhan) के सरन नगर स्थित आवास पर शुक्रवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) पहुंचे। मुख्यमंत्री ने शहीद विंग कमांडर को श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही उनके पिता से मिलकर उन्हें ढांढस बंधया। विंग कमांडर के घर मुख्यमंत्री करीब 20 मिनट तक रूके रहे।
#UPCM श्री @myogiadityanath जी ने तमिलनाडु हेलीकॉप्टर हादसे में दिवंगत हुए आगरा निवासी विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। pic.twitter.com/nrU6OsaKDJ
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) December 10, 2021
इस दौरान उन्होंने बड़े ऐलान भी किए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि, यूपी सरकार (UP government) शहीद के परिजनों के साथ है। प्रदेश सरकार शहीद के परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता देगी। साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व किसी एक संस्था का नाम शहीद के नाम पर रखेगी।
आगरा में विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान जी के परिजनों से मिलकर सांत्वना प्रकट करते #UPCM श्री @myogiadityanath जी pic.twitter.com/OZ69AEU2nm
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) December 10, 2021
बताया जा रहा है कि कल सुबह विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान (Prithvi Singh Chauhan) जी का पार्थिव शरीर आगरा आएगा। यहां राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी। बता दें कि, सीडीएस बिपिन रावत (Bipin Rawat) के साथ विंग कमांडर भी बुधवार को हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हो गए थे। उनके निधन से सरन नगर की हर आंख नम है, गली में मातम छाया हुआ है। उनका पार्थिव शरीर देर रात तक आगरा पहुंचने की संभावना है।