1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. श्रेयस अय्यर के दिल्ली की टीम में लौटने के बाद, जानें क्या होगा पंत की कप्तानी भूमिका का भविष्य

श्रेयस अय्यर के दिल्ली की टीम में लौटने के बाद, जानें क्या होगा पंत की कप्तानी भूमिका का भविष्य

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का दूसरा फेज यूएई में 19 सितंबर से शुरू होगा। पहले फेज के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में अभी टॉप पर है। इस बीच, दिल्ली कैपिटल्स को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

NEW DELHI: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का दूसरा फेज यूएई में 19 सितंबर से शुरू होगा। पहले फेज के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में अभी टॉप पर है। इस बीच, दिल्ली कैपिटल्स को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। फ्रेंचाइजी ने कहा है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (PANT)दूसरे सीजन में भी टीम की कप्तानी करना जारी रखेंगे। इससे पहले, ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर(SHREYASH AYAYAR) ने चोट से वापसी कर ली है और वह लीग के 14वें सीजन के दूसरे फेज में टीम की कप्तानी कर सकते हैं। इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर दी गई है कि अय्यर यूएई(UAE) में टीम के साथ मौजूद हैं। श्रेयस टीम का हिस्सा होंगे, लेकिन टीम की कप्तानी पंत के हाथों में ही रहेगी।

पढ़ें :- 'ऋषभ पंत का टी20 वर्ल्ड कप खेलना कन्फर्म...,' पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का बड़ा दावा

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...