1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. शुभमन गिल के बाद ये खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हो सकता है बाहर

शुभमन गिल के बाद ये खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हो सकता है बाहर

भारत के युवा तेज गेंदबाज आवेश खान डरहम में भारत के फर्स्ट क्लास प्रैक्टिस मैच के पहले दिन काउंटी इलेवन की ओर से खेलते हुए बाएं अंगूठे में चोट के कारण मैच से बाहर हो गए हैं और उनका इंग्लैंड दौरे से बाहर होना भी लगभग तय है।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत के युवा तेज गेंदबाज आवेश खान डरहम में भारत के फर्स्ट क्लास प्रैक्टिस मैच के पहले दिन काउंटी इलेवन की ओर से खेलते हुए बाएं अंगूठे में चोट के कारण मैच से बाहर हो गए हैं और उनका इंग्लैंड दौरे से बाहर होना भी लगभग तय है। कोविड-19 पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आने के बाद काउंटी इलेवन के कुछ खिलाड़ियों के अनिवार्य क्वारंटाइन पर जाने के बाद दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आवेश मेजबान टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।

पढ़ें :- IND vs AUS 3rd T20 Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया, मुकेश की जगह आवेश को मौका

बीसीसीआई सूत्र ने कहा, ‘इस मैच को तो छोड़ दीजिए, आवेश के इस सीरीज में भी आगे हिस्सा लेने की संभावना नहीं है।उसके अंगूठे में फ्रैक्चर है। वह कम से कम एक महीने तक गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे और इसके बाद उसका रिहैबिलिटेशन शुरू होने की उम्मीद है। अगले तीन दिन में स्थिति स्पष्ट होगी।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...