सीढ़ी से गिरने से चोट लगने के बाद बाद गायक जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) फिलहाल आराम फरमा रहे हैं. जुबिन (Jubin Nautiyal) ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया कि वह ब्रेक पर हैं.
Jubin Nautiyal Accident: सीढ़ी से गिरने से चोट लगने के बाद बाद गायक जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) फिलहाल आराम फरमा रहे हैं. जुबिन (Jubin Nautiyal) ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया कि वह ब्रेक पर हैं.
सिंगर जुबिन ने लिखा , “रिकवरी ब्रेक. आप लोगों से जल्द ही मिलते हैं.” 1 दिसंबर को, जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) एक इमारत की सीढ़ी से गिरकर घायल हो गए थे और मुंबई के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Shehzada Promotion पर ऐसी Dress में दिखी Kriti Sanon, कि ट्रोलर्स बोले- अगली उर्फी
एक बयान पढ़ा, “एक इमारत की सीढ़ी से गिरने के बाद गायक ने अपनी कोहनी तोड़ दी, अपनी पसलियों को तोड़ दिया और अपने सिर को चोट पहुंचाई.” दुर्घटना के बाद जुबिन के दाहिने हाथ का ऑपरेशन होगा. उन्हें सलाह दी गई है कि वह अपने दाहिने हाथ का इस्तेमाल न करें.”
View this post on Instagram
पढ़ें :- Black Suit में Sapna Choudhary ने शेयर की बेहद खूबसूरत तस्वीरें, आपने देखी क्या ?
गायक जुबिन को ‘रातां लम्बियां’, ‘लुट गए’, ‘हमनवा मेरे’, और ‘तुझे कितने चाहने लगे हम’, ‘तुम ही आना’ और ‘बेवफा तेरा मौसम चेहरा’ जैसे गीतों के लिए जाना जाता है.