नई दिल्ली: बीते दिन गौहर खान के पिता जफर अहमद खान का देहांत हो गया था। वो हॉस्पिटल में काफी समस्या से बीमार चल रहे थे। पिता के देहांत के पश्चात् से अभिनेत्री गौहर खान पूरी तरह से टूट गई हैं। गौहर खान निरंतर सोशल मीडिया पर अपने पिता की फोटोज साझा कर प्रशंसकों के बीच अपना दुख बयां कर रही हैं।
आपको बता दें, हाल ही में अभिनेत्री ने अपने पिता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है। ये वीडियो उनकी शादी का है। जिसमें उनके पिता शादी की रस्मों को निभाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो पर एक कैप्शन भी दिया गया है।
जिसमें लिखा है, ‘मेरी दुनिया आपके जाने से रुक गई है। लेकिन आप फरिश्तों के साथ चलिए, लव यू पापा।’ गौहर खान ने ये वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘मेरे पिता, मेरा गर्व, जफर अहमद खान, आप एक रॉक स्टार हैं। मेरे पापा मेरे लिए शादी के समय प्रार्थना करते हुए। ये मेरी लाइफ की सबसे खूबसूरत याद है।’ इसके साथ-साथ अभिनेत्री ने फोटोग्राफर हरप्रीत बच्चर को इतनी प्यारी याद उन्हें गिफ्ट में देने के लिए थैंक्यू भी बोला है।
अभिनेत्री गौहर खान ने पिछले वर्ष कोरोना वायरस के प्रकोप के दिनों में ही अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जैद दरबार संग विवाह रचाया था। इस जोड़ी की शादी 25 दिसंबर 2020 को हुई थी। गौहर खान के हस्बैंड जैद दरबार एक जाने-माने टिकटॉक स्टार तथा अभिनेता कम म्यूजिशियन हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- जैकी श्रॉफ को देख नेहा कक्कड़ करने लगी गिले शिकवे, VIDEO हो रहा तेजी से वायरल
वो लोकप्रिय संगीतकार इस्माइल दरबार के बेटे हैं। गौहर खान तथा जैद दरबार का निकाह बहुत धूमधाम से हुआ था। लेकिन शादी के सिर्फ ढाई माह पश्चात् ही एक्ट्रेस गौहर खान के पिता के देहांत से उन्हें गहरा सदमा पहुंचा है।