टीवी के जाने माने स्टार सिद्धांत वीर सूर्यवंशी के निधन (Siddhant Veer Suryavanshi passes away) से प्रशंसक काफी दुखी नजर आ रहे है। सिद्धांत वीर सूर्यवंशी की मौत से हर कोई सदमे में था।
Siddhant Veer Suryavanshi Death: टीवी के जाने माने स्टार सिद्धांत वीर सूर्यवंशी के निधन (Siddhant Veer Suryavanshi passes away) से प्रशंसक काफी दुखी नजर आ रहे है। सिद्धांत का जिम में एक्सरसाइज करने के चलते हार्ट अटैक से निधन हो गया है।
इसी बीच सिद्धांत सूर्यवंशी के दोस्तों ने कहा, ‘सिद्धांत वीर सूर्यवंशी बीते कुछ दिनों से तनाव में थे।वह किस बात को लेकर परेशान थे। इस बारे में उन्होंने कभी भी बात नहीं की मगर वह बहुत परेशान थे।’
हालांकि सिद्धांत की निजी जिंदगी के बारे में अधिक कुछ नहीं पता है, मगर उनकी पहली शादी इरा से हुई थी, जो स्टार इंडिया से जुड़ी थीं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Kiara- Siddharth wedding: कियारा आडवाणी शादी के लिए पहुंची सूर्यगढ़ पैलेस, सिद्धार्थ भी हुए जैसलमेर के लिए रवाना
इनकी शादी 15 वर्ष तक चली और बाद में इनका तलाक हो गया। दोनों की एक बेटी भी है। वही इरा से अलग होने के बाद सिद्धांत वीर सूर्यवंशी ने सुपर मॉडल एलेसिया राउत से शादी की।
View this post on Instagram
पढ़ें :- ट्रोलर्स को नहीं भाया टीवी की सीता का मॉडर्न लुक, भड़क कर बोले- मति मर जाना इसे कहते है
वे एक कॉमन फ्रेंड के माध्यम से मिले तथा यह प्यार में बदल गया। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली। फैशन की दुनिया में एलेसिया राउत एक जाना माना नाम है। उन्होंने शो फियर फैक्टर में एक प्रतियोगी के तौर पर हिस्सा लिया।