1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. स्वास्थ्य विभाग में हुए तबादलों में गड़बड़ी पर डिप्टी सीएम के बाद सीएम योगी भी सख्त, गठित की कमेटी

स्वास्थ्य विभाग में हुए तबादलों में गड़बड़ी पर डिप्टी सीएम के बाद सीएम योगी भी सख्त, गठित की कमेटी

स्वास्थ्य विभाग (Up health Department) में हुए तबादले का मामला तूल पकड़ने लगा है। इसको लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे थे। एसीएस हेल्थ अमित मोहन प्रसाद (Amit Mohan Prasad) की अगुवाई में हुए तबादलों पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) के लिखे गए पत्र के बाद हुई जांच में कई खामियां पाई गई है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। स्वास्थ्य विभाग (Up health Department) में हुए तबादले का मामला तूल पकड़ने लगा है। इसको लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे थे। एसीएस हेल्थ अमित मोहन प्रसाद (Amit Mohan Prasad) की अगुवाई में हुए तबादलों पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) के लिखे गए पत्र के बाद हुई जांच में कई खामियां पाई गई है।

पढ़ें :- Breking News : माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, बांदा जेल में बिगड़ी थी तबीयत

इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) भी सख्त हो गए हैं और उन्होंने मामले में हस्तक्षेप किया है। उन्होंने पूरे मामले की जांच के लिए मुख्य सचिव डीएस मिश्रा (Chief Secretary DS Mishra) के नेतृत्व में कमेटी गठित कर दी है। इस कमेटी में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी (Additional Chief Secretary Home Avnish Kumar Awasthi) एवं अपर मुख्य सचिव गन्ना संजय भूसरेड्डी (Additional Chief Secretary Sugarcane Sanjay Bhoosreddy) को भी शामिल किया है।

मामले की समीक्षा करने के बाद दो दिन में सीएम योगी (Cm Yogi) को रिपोर्ट सौंपेंगे। बता दें कि, बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग में तबादले हुए थे। इसको लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने सवाल उठाया था। 30 जून को हुए तबादलों को लेकर भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक से लौटे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak)  ने 4 जुलाई को तबादलों को लेकर कड़ी नाराजगी जताते हुए स्थानांतरण नीति का पालन न होने की बात कही थी। इसको लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ गई थी। वहीं, अब मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है।

 

पढ़ें :- Nautanwa:चर्च में हुई विशेष प्रार्थना,आज मनाया गया पुण्य बृहस्पतिवार
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...