1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. आज के टेस्ट मैच में एक बार फिर टॉस जीतने के बाद, वसीम जाफर ने किया मजेदार ट्वीट

आज के टेस्ट मैच में एक बार फिर टॉस जीतने के बाद, वसीम जाफर ने किया मजेदार ट्वीट

आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में एक बार फिर भारतीय टीम ने टॉस जीता है। बता दें कि भारतीय टीम में राहुल द्रविड़ के कोच बनने के बाद टीम ने एक भी मैच में टॉस नहीं गवांया है।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। आज भारत और दक्षिण अफ्रीका(South Africa) के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में एक बार फिर भारतीय टीम ने टॉस जीता है। बता दें कि भारतीय टीम में राहुल द्रविड़ के कोच बनने के बाद टीम ने एक भी मैच में टॉस नहीं गवांया है। टीम इंडिया के टॉस जीतने के बाद पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने एक ट्वीट किया है और राहुल द्रविड़ के कोच बनने के बाद विमल पान मसाला(Vimal Pan Masala) को लेकर एक मीम शेयर किया है।

पढ़ें :- International wrestler Divya Kakran : दिग्गज पहलवान दिव्या काकरान ने भी लिया तलाक ,  लिखा-भावुक संदेश

दरअसल राहुल द्रविड़ जब से टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं, भारत ने कोई भी टॉस गंवाया नहीं है। वसीम जाफर ने टॉस के बाद विमल पान मसाला के पैकेट के दोनों साइड की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘राहुल द्रविड़ जब से हेड कोच(Head Coach) बने हैं, भारत ने आठ में से आठ टॉस जीते हैं, भाई हेड/’टेल कर रहे हो या फिर हिंदी/इंग्लिश?’

पढ़ें :- LA Olympics 2028 Schedule: ओलंपिक 2028 में इस दिन शुरू होंगे क्रिकेट मुक़ाबले; देखें- सभी खेलों का पूरा शेड्यूल

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...