1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मौलाना कल्बे ज़व्वाद के शिया महाविद्यालय विरोधी कृत्य के खिलाफ शियाक्टा मैदान में , कर डाली ये मांग

मौलाना कल्बे ज़व्वाद के शिया महाविद्यालय विरोधी कृत्य के खिलाफ शियाक्टा मैदान में , कर डाली ये मांग

शिया धर्म गुरू (Shia Religious Leader) मौलाना कल्बे ज़व्वाद (Maulana Kalbe Zavwad) के शिया महाविद्यालय विरोधी कृत्य के खिलाफ शिया कालेज टीचर्स एसोसिएशन (शियाक्टा) ने डालीगंज स्थित शिया कालेज परिसर के मुख्य द्वार पर सोमवार को धरना दिया। इस धरने में शिक्षकों ने अपना रोष व्यक्त किया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

 

पढ़ें :- Breaking-भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने की आत्महत्या, वाराणसी के एक होटल में लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी

लखनऊ । शिया धर्म गुरू (Shia Religious Leader) मौलाना कल्बे ज़व्वाद (Maulana Kalbe Zavwad) के शिया महाविद्यालय विरोधी कृत्य के खिलाफ शिया कालेज टीचर्स एसोसिएशन (शियाक्टा) ने डालीगंज स्थित शिया कालेज परिसर के मुख्य द्वार पर सोमवार को धरना दिया। इस धरने में शिक्षकों ने अपना रोष व्यक्त किया।

धरने पर मौजूद शिक्षकों ने आह्वान किया कि पूरी दुनिया में फैले शिया कालेज के पूर्व छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से जोड़कर एक ऑनलाइन प्रतिरोध किया जाएगा। इसके अलावा बहुत शीघ्र शिया पीजी कालेज (Shia PG College), लखनऊ के अन्दर शिया कालेज एलूमिनाई एसोसिएशन के साथ पूर्व छात्रों की एक ‘प्रोटेस्ट मीट’ आयोजित की जाएगी। इस धरने में शिया कालेज से जुडे़ शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के अलावा फुफुक्टा के कार्यालय सचिव मनीष हिंदवी, लुआक्टा के अध्यक्ष मनोज पाण्डेय, महामंत्री लुआक्टा अंशू केडिया, विद्यांत महाविद्यालय शिक्षक संघ के महामंत्री श्रवण गुप्ता, लुआक्टा उपाध्यक्ष त्रिमल सिंह, जयनरायण मिश्र पीजी कालेज शिक्षक संघ के महामंत्री, विक्रम सिंह, शिया कालेज छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री इरशाद अहमद आदि ने शिया कालेज आकर शिया कालेज के साथ अपनी एकजुटता प्रदर्शित की। इस धरने की अध्यक्षता शियाक्टा अध्यक्ष डाॅ. सरताज़ शब्बर रिज़वी तथा संचालन शियाक्टा महामंत्री डाॅ. आग़ा परवेज मसीह ने किया।

शियाक्टा महामंत्री डाॅ. आग़ा परवेज मसीह ने बताया कि मौलाना कल्बे जव्वाद नक़वी ने बीते 16 अक्टूबर, 2022 को निदेशक, राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद् (नैक) को पत्र लिखकर यह अनुरोध किया था कि शिया काॅलेज की प्रत्यायन प्रक्रिया रोक दी जाये। इसके अलावा कॉलेज को प्रमाण-पत्र प्रदान न किया जाये। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी अनुरोध किया था कि शिया महाविद्यालय को ब्लैक-लिस्ट किया जाये।

डाॅ. मसीह ने बताया कि इसका सबसे बुरा प्रभाव महाविद्यालय में कार्यरत 114 शिक्षक एवं 116 शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के वेतन पर पड़ता। उनका वेतन रूक जाता। जिससे सैकड़ों परिवारों के ऊपर गम्भीर संकट आ जाता। इसलिए महाविद्यालय के शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी आक्रोशित थे। गत 4 फरवरी, 2022 को शिया कालेज टीचर्स एसोसिएशन की आम सभा हुई थी जिसमें मौलाना कल्बे जव्वाद के कृत्य की भर्त्सना की गई थी और इस धरने का आह्वान किया गया था।

पढ़ें :- Umesh Pal Murder Case : Atique के करीबी जर्रार अहमद का एनकाउंटर, दाएं पैर में लगी गोली

धरने में मौजूद वक्ताओं ने एक स्वर से कहा कि मौलाना कल्बे ज़व्वाद का यह कृत्य शिया महाविद्यालय के शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के साथ-साथ महाविद्यालय में पढ़ रहे हजारों विद्यार्थियों, पूर्व छात्रों तथा आने वाली पीढ़ी के खिलाफ साजिश है, जिसकी जितनी भी निंदा की जाये वह कम है। मौलाना कल्बे जव्वाद ने यह पत्र लिखकर यह साबित कर दिया कि उनको शिया कालेज और शिया कौम से कोई मोहब्बत नहीं है, क्योंकि अगर मोहब्बत होती तो शिया कौम के सबसे बड़े इदारे को निशाना नहीं बनाते।

वक्ताओं ने यह भी कहा कि मौलाना कल्बे जव्वाद का यह कृत्य शिया कालेज का निर्माण करने वाले पूर्वजों का भी अपमान है। कोई ऐसा उदाहरण नही है शिया पीजी कालेज, लखनऊ के किसी छात्र, शिक्षक द्वारा हासिल की गई उपलब्धि पर मौलाना कल्बे जव्वाद ने कोई बात कही हो। शिया महाविद्यालय से लेकर प्रदेश स्तर तक के संगठन के प्रतिनिधियों ने धरने मे शामिल होकर यह साबित कर दिया है कि यह आन्दोलन रूकने वाला नही है, और वक्ताओं ने पुरजोर तरीके से अपनी मांग दोहराई कि मौलाना कल्बे जव्वाद को सार्वजनिक रूप से अपने इस कृत्य की माफी मांगनी चाहिए।

शिया महाविद्यालय में इस धरने के अन्दर बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षिकाएं, शिक्षणेत्तर कर्मचारी शामिल हुए और धरने को सम्बोधित किया। पूरे परिसर को काले झण्डो व प्ले कार्ड से सजाया हुआ था। धरने को सम्बोधित करने वालों में डाॅ. मज़ाहिर अली रिजवी, प्रो. एसएम हसनैन, डाॅ. एस सादिक हुसैन आब्दी, प्रो. काज़िम रज़ा जै़दी, प्रो. आबि़द अली खाँ, डाॅ. टीएस नक़वी, प्रो. अंजुम अबरार, डाॅ. प्रदीप शर्मा, डाॅ. एमएम एजाज़ अब्बास, डाॅ. बीबी श्रीवास्तव, डाॅ. मोहम्मद मियाँ, डाॅ. वहीद आलम, डाॅ. मोहसिन रज़ा, डाॅ. मंजर रिज़वी, डाॅ. एमके शुक्ला, डाॅ. अजयवीर आदि ने सम्बोधित किया।

शिया पीजी कालेज, लखनऊ के शिक्षकों के संगठन (शियाक्टा) व शिया कालेज शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वाधान में यह धरना आयोजित हुआ। शियाक्टा अध्यक्ष डाॅ. सरताज़ शब्बर रिज़वी ने धरने में आए सभी नेताओं, शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

पढ़ें :- योगी की पुलिस पहुंची साबरमती जेल, Atiq Ahmed को सड़क मार्ग से प्रयागराज लाने की तैयारी
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...