1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Agneepath Scheme: विरोध प्रदर्शन के बीच वरुण गांधी ने युवाओं से की अपील, कहा-धैर्य से काम लें

Agneepath Scheme: विरोध प्रदर्शन के बीच वरुण गांधी ने युवाओं से की अपील, कहा-धैर्य से काम लें

अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में युवा सड़क पर उतर गए हैं। देश के कई राज्यों में युवा इसको लेकर बवाल कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी ट्रेनों में आग लगाने के साथ ही तोड़फोड़ कर रहे हैं। इन सबके बीच भाजपा सासंद वरुण गांधी ने एक वीडियो शेयर कर युवाओं से अपील की है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Agneepath Scheme: अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में युवा सड़क पर उतर गए हैं। देश के कई राज्यों में युवा इसको लेकर बवाल कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी ट्रेनों में आग लगाने के साथ ही तोड़फोड़ कर रहे हैं। इन सबके बीच भाजपा सासंद वरुण गांधी ने एक वीडियो शेयर कर युवाओं से अपील की है।

पढ़ें :- NAUTANWA:सार्वजनिक शौचालय में शौच करने गए व्यक्ति की मौत

वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने कहा कि, सैन्य अभ्यर्थियों के इस संघर्ष में मैं हर कदम पर उनके साथ खड़ा हूं। आप सभी से विनम्र निवेदन है कि धैर्य से काम लें और ‘लोकतांत्रिक मर्यादा’ बनाए रखते हुए अपने ज्ञापन विभिन्न माध्यमों से सरकार तक पहुंचाये। ‘सुरक्षित भविष्य’ हर युवा का अधिकार है! न्याय होगा।

पढ़ें :- मेट्रो और सड़क पर अश्लील डांस और स्कूटी पर स्टंट करने वाली दोनो लड़कियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बता दें कि, इससे पहले वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को पत्र भी लिखा था। उन्होंने कहा था कि, अग्निपथ’ योजना को लेकर देश के युवाओं के मन में कई सवाल हैं। युवाओं को असमंजस की स्थिति से बाहर निकालने के लिए सरकार अतिशीघ्र योजना से जुड़े नीतिगत तथ्यों को सामने रख कर अपना पक्ष साफ करे। जिससे देश की युवा ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग सही दिशा में हो सके।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...