1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Agneepath Scheme: अग्निवीरों के लिए एक और बड़ा ऐलान, रक्षा मंत्रालय में भी 10 फीसदी आरक्षण

Agneepath Scheme: अग्निवीरों के लिए एक और बड़ा ऐलान, रक्षा मंत्रालय में भी 10 फीसदी आरक्षण

केंद्र सरकार ने सेना भर्ती में बदलाव करते हुए अग्निपथ योजना लेकर आई है। इस योजना के तहत अब सेना में चार साल के लिए भर्ती की जाएगी। इसको लेकर देशभर में युवा सड़क पर उतर आए हैं और वो प्रदर्शन कर रहे हैं। कई जगहों पर आगजनी और तोड़फोड़ की भी घटनाएं सामने आ रही हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Agneepath Scheme: केंद्र सरकार ने सेना भर्ती में बदलाव करते हुए अग्निपथ योजना लेकर आई है। इस योजना के तहत अब सेना में चार साल के लिए भर्ती की जाएगी। इसको लेकर देशभर में युवा सड़क पर उतर आए हैं और वो प्रदर्शन कर रहे हैं। कई जगहों पर आगजनी और तोड़फोड़ की भी घटनाएं सामने आ रही हैं।

पढ़ें :- पंजाब की संगरूर जिला जेल में खूनी झड़प, 2 कैदियों की मौत और दो घायल

इन सबके बीच गृह मंत्रालय के बाद अब रक्षा मंत्रायल की तरफ से बड़ा ऐलान किया गया है। रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) की तरफ से ऐलान किया गया है कि अग्निपथ योजना में चार साल की ट्रेनिंग पूरे करने वाले अग्निवीरों को अलग-अलग विभागों में 10 फीसदी आरक्षण मुहैया कराएगा। रक्षा मंत्री कार्यालय की तरफ से ट्वीट कर कहा गया है कि, अग्निवीरों को भारतीय कोस्ट गार्ड से लेकर डिफेंस सिविलियन पोस्ट्स में यह आरक्षण दिया जाएगा।

इसके साथ ही कहा गया है कि डिफेंस सेक्टर से जुड़ी पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग में भी युवाओं की भर्ती की जाएगी। यह रिजर्वेशन पूर्व सैन्यकर्मी को दिए जाने वाले आरक्षण से अलग होगा। रक्षा मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि भर्ती के नियमों में जल्द ही बदलाव किए जाएंगे। इसी तरह सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को भी बदलाव के निर्देश देंगे। अग्निवीरों को भर्ती के लिए आयु नियमों में भी छूट देंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...