1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Agneepath Scheme: अग्निपथ को लेकर मनीष सिसोदिया ने खड़े किए सवाल, ट्वीट के जरिए कही ये बात

Agneepath Scheme: अग्निपथ को लेकर मनीष सिसोदिया ने खड़े किए सवाल, ट्वीट के जरिए कही ये बात

केंद्र सरकार (GOI) की सेना में भर्ती वाली अग्निपथ योजना को लेकर पूरे देश में उग्र प्रदर्शन हो रहा है। सेना में नवयुवकों की  भर्ती वाली इस योजना को लेकर राजनितिक दल भी अपनी तीखी प्रतिक्रिया दे रहे है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Agneepath Scheme : केंद्र सरकार (GOI) की सेना में भर्ती वाली अग्निपथ योजना को लेकर पूरे देश में उग्र प्रदर्शन हो रहा है। सेना में नवयुवकों की  भर्ती वाली इस योजना को लेकर राजनितिक दल भी अपनी तीखी प्रतिक्रिया दे रहे है। दिल्ली  के उप मुख्यमंत्री और आप पार्टी  के नेता मनीष सिसोदिया ने अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। मनीष सिसोदिया ने ट्वीट के जरिए अग्निपथ योजना की अच्छाइयों को लेकर सवाल किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ”अग्निपथ योजना अगर इतनी ही अच्छी है तो नियम बना दो- देश भर में हर MLA और MP के बच्चे 17 साल के होते ही सबसे पहले इस योजना के तहत 4 साल की नौकरी करेंगे।”  इस बारे में उन्होंने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया है।

पढ़ें :- Breking News : माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, बांदा जेल में बिगड़ी थी तबीयत

बता दें कि योजना के विरोध में देश भर में हिंसक प्रदर्शन हो रहे है। अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार, यूपी, दिल्ली, झारखंड समेत देश के कई राज्यों में छात्र आंदोलन पर उतारू हैं। लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है। बिहार से लेकर तेलंगाना तक आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने कई ट्रेनों में आग लगा दी। रेलवे स्टेशन में तोड़फोड़ की।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने जारी की 8 उम्मीदवारों की लिस्ट, देखिए

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...