अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में प्रदर्शन जारी है। कई जगहों पर आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाए हुईं हैं। प्रदर्शन कर रहे युवा केंद्र सरकार से इस योजना को वापस लेने की बात कह रहे हैं। वहीं, विपक्ष भी इस योजना को लकर सरकार को घेरने में जुट गई है। इसके साथ अग्निपथ योजना को वापस लेने का दबाव बनाने लगे हैं।
Agnipath Protest: अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में प्रदर्शन जारी है। कई जगहों पर आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाए हुईं हैं। प्रदर्शन कर रहे युवा केंद्र सरकार से इस योजना को वापस लेने की बात कह रहे हैं। वहीं, विपक्ष भी इस योजना को लकर सरकार को घेरने में जुट गई है। इसके साथ अग्निपथ योजना को वापस लेने का दबाव बनाने लगे हैं।
इन सबके बीच कांग्रेस के नेता अग्निपथ योजना को लेकर जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रदर्शन में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, सचिन पायलट समेत अन्य नेता शामिल हैं। बता दें कि, कांग्रेस इस योजना को लेकर लगातार सरकार को घेरने में जुटी है। राहुल गांधी भी लगातार इसको लेकर सरकार पर ताबड़तोड़ हमले बोल रहे हैं।
इस बीच कांग्रेस नेताओं ने इसको लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। प्रियंका गांधी ने कहा कि, देश की सेवा करने के लिए पूरे जीवन भर सेना में भर्ती होना चाहते हैं। ये जो भी हो रहा है, गलत हो रहा है। इस योजना को वापस लेना चाहिए।