1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Agnipath Protest Live: सेना का साझा बयान जारी, कहा-अग्निपथ स्कीम नहीं होगी वापस

Agnipath Protest Live: सेना का साझा बयान जारी, कहा-अग्निपथ स्कीम नहीं होगी वापस

अग्निपथ स्कीम को लेकर विपक्ष का सरकार हमला जारी है। कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर रविवार को सत्याग्रह आंदोलन कर रही है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि इस स्कीम को लेकर युवाओं के मन में शंका है। उन्होंने पूछा कि क्या अग्निवीरों को 90 दिनों की छुट्टी मिलेगी। इस बीच वायुसेना ने अग्निवीरों की बहाली के लिए पूरी जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। अग्निपथ स्कीम को लेकर विपक्ष का सरकार हमला जारी है। कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर रविवार को सत्याग्रह आंदोलन कर रही है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि इस स्कीम को लेकर युवाओं के मन में शंका है। उन्होंने पूछा कि क्या अग्निवीरों को 90 दिनों की छुट्टी मिलेगी। इस बीच वायुसेना ने अग्निवीरों की बहाली के लिए पूरी जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।

पढ़ें :- दूसरों को डराना-धमकाना कांग्रेस की पुरानी संस्कृति है...600 वकीलों की चिट्ठी पर बोले पीएम मोदी

इसी बीच अग्निपथ स्कीम को वापस लेने की किसी भी संभावना से सेना ने इनकार किया है। सेना ने कहा संयुक्त बयान में कहा है कि अग्निपथ स्कीम वापस नहीं होगी।

24 जून को एयरफोर्स, 25 जून को नेवी और 1 जुलाई को सेना में शुरू होगी भर्ती

Adjutant General लेफ्टिनेंट जनरल बंशी पुनप्पा ने कहा कि सेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए 1 जुलाई को नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा। जिसके बाद लोग एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन शुरू कर सकते हैं। भर्ती के लिए पहली रैली अगस्त के दूसरे सप्ताह से शुरू होगी। रैली में फिजिकल टेस्ट और मेडिकल होगा उसके बाद एंट्रेंस एग्जाम होगा फिर उन्हें कॉलम में मेरिट के हिसाब से भेजेंगे। अगस्त से लेकर नवंबर तक 2 बैच में रैलिया होंगी। पहले लॉट में 25000 अग्निवीर आएंगे। ये लोग दिसंबर के पहले सप्ताह में आएंगे। अग्निवीरों का दूसरा जत्था फरवरी में आएगा। देशभर में कुल 83 भारतीय रैलियां होंगी जो देश के हर राज्य में हर हर आखिरी गांव तक होंगे। वायु सेना में 24 जून से बहाली शुरू होगी, जबकि नेवी में बहाली के लिए 25 जून को नोटिफिकेशन आएगा।

नेवी के अनुसार अगले दो-तीन दिनों में 25 जून तक हमारा एडवर्टाइजमेंट इंफॉर्मेशन ब्रॉडकास्टर मिनिस्ट्री तक पहुंच जाएगा। हमारे टाइमलाइन के हिसाब से 21 नवंबर को हमारा पहला अग्निवीर का बैच आई एन एस चिल्का उड़ीसा में रिपोर्ट करना शुरू कर देगा. हम महिलाओं को भी अग्निवीर बना रहे हैं। मैं 21 नंवबर का इंतजार कर रहा हूं और मुझे आशा है कि महिला और पुरुष अग्निवीर आइएनएस चिल्का पर रिपोर्ट करेंगे।

पढ़ें :- UP Toll Tax : यूपी के चारों एक्सप्रेस वे पर नहीं बढ़ेगा टोल टैक्स, नई रेट लिस्ट जारी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...