1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Agnipath Protest: केंद्र सरकार पर बरसे राहुल गांधी, कहा-8 सालों में ‘जय जवान, जय किसान’ के मूल्यों का अपमान किया

Agnipath Protest: केंद्र सरकार पर बरसे राहुल गांधी, कहा-8 सालों में ‘जय जवान, जय किसान’ के मूल्यों का अपमान किया

देशभर में अग्निपथ योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। हिंसा की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। यूपी, बिहार, झारखंड समेत कई अन्य राज्यों में प्रदर्शन के ​दौरान हिंसक घटनाएं भी सामने आ रहीं हैं। वहीं, विपक्ष भी इसको लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साध रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी  (Rahul Gandhi) इसको लेकर लगातार मोदी सरकार को घेरने में जुटे हुए हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Agnipath Protest: देशभर में अग्निपथ योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। हिंसा की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। यूपी, बिहार, झारखंड समेत कई अन्य राज्यों में प्रदर्शन के ​दौरान हिंसक घटनाएं भी सामने आ रहीं हैं। वहीं, विपक्ष भी इसको लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साध रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी  (Rahul Gandhi) इसको लेकर लगातार मोदी सरकार को घेरने में जुटे हुए हैं।

पढ़ें :- संजय सिंह ने PMO और LG पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-24 घंटे CCTV निगरानी कर केजरीवाल को क्यों देखना चाहते हैं आपलोग

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, देश के युवाओं की बात माननी पड़ेगी और ‘अग्निपथ’ को वापस लेना ही पड़ेगा। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘8 सालों से लगातार भाजपा सरकार ने ‘जय जवान, जय किसान’ के मूल्यों का अपमान किया है। मैंने पहले भी कहा था कि प्रधानमंत्री जी को काले कृषि कानून वापस लेने पड़ेंगे। ठीक उसी तरह उन्हें ‘माफ़ीवीर’ बनकर देश के युवाओं की बात माननी पड़ेगी और ‘अग्निपथ’ को वापस लेना ही पड़ेगा।’

इससे पहले भी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इस योजना को लेकर सरकार पर सवाल उठा चुके हैं। इससे पहले उन्होंने कहा था कि, अग्निपथ-नौजवानों ने नकारा, कृषि कानून-किसानों ने नकारा, नोटबंदी-अर्थशास्त्रियों ने नकारा, GST-व्यापारियों ने नकारा। देश की जनता क्या चाहती है, ये बात प्रधानमंत्री नहीं समझते क्यूंकि उन्हें अपने ‘मित्रों’ की आवाज़ के अलावा कुछ सुनाई नहीं देता।

 

पढ़ें :- 10 सालों में चार में से एक परिवार ने सोना गिरवी रख लिया कर्ज , पीएम मोदी करते हैं मंगलसूत्र की बात?
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...