HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Agnipath Scheme Protest : अग्निपथ योजना पर मायावती ने सरकार को दी नसीहत, संसद को भी विश्वास में ले

Agnipath Scheme Protest : अग्निपथ योजना पर मायावती ने सरकार को दी नसीहत, संसद को भी विश्वास में ले

Agnipath Scheme Protest : बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने कहा कि देश भर में युवाओं के विरोध जारी है। इसको देखते हुए केंद्र सरकार को इस पर पुनर्विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को अग्निपथ मामले में केंद्र को संसद को विश्वास में भी लेना चाहिए।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Agnipath Scheme Protest : बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने कहा कि देश भर में युवाओं के विरोध जारी है। इसको देखते हुए केंद्र सरकार को इस पर पुनर्विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को अग्निपथ मामले में केंद्र को संसद को विश्वास में भी लेना चाहिए।

पढ़ें :- मोदी सरकार ने गुलामी का एक और निशान मिटाया, पोर्ट ब्लेयर का नाम अब श्री विजय पुरम होगा

उन्होंने रविवार को ट्वीट कर कहा कि ऐसे समय में जब मुट्ठीभर लोगों को छोड़कर देश की विशाल आबादी में से खासकर युवा वर्ग गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी, तनाव आदि के अग्निपथ पर हर दिन बिना थके-हारे जीवन संघर्ष को मजबूर हैं, उन्हें केन्द्र की अल्पावधि ‘अग्निपथ’ सैन्य भर्ती स्कीम ने काफी निराश व हताश किया है।

पढ़ें :- राहुल गांधी के खिलाफ देशभर में जूता मारो आंदोलन चलाएंगे, RPI चीफ रामदास अठावले की विवादित टिप्पणी

केन्द्र द्वारा रेलवे, सेना व अर्द्धसैनिक बल आदि में भर्ती की संख्या व संभावना को अति-सीमित करने का ही परिणाम है कि खासकर ग्रामीण परिवेश के हिम्मतवर नौजवान काफी असहाय व ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं तथा भविष्य को अंधकार में पाकर उनका आक्रोश उबाल पर है, जिसे सही से संभालना जरूरी।

केन्द्र से पुनः अनुरोध है कि देश के भविष्य इन पीड़ित नौजवानों के दर्द व इनके भविष्य के मुद्दे को गंभीरता से लेकर अपने फैसले पर पुनर्विचार करे तथा देश की सुरक्षा से सम्बंधित ऐसे अहम मामलों में संसद को विश्वास में जरूर ले। नौजवानों से भी अपील है कि वे संयम जरूर बरतें।

पढ़ें :- आने वाले समय में डॉक्टरों की कमी नहीं रहेगी, हम वन 'डिस्ट्रिक्ट-वन मेडिकल कॉलेज' की तरफ बढ़ चुके : सीएम योगी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...