1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Agra Cantt Railway Station : वॉशरूम में लगे रेट बोर्ड को पढ़कर करें इस्तेमाल, नहीं तो आपको पड़ेगा भारी

Agra Cantt Railway Station : वॉशरूम में लगे रेट बोर्ड को पढ़कर करें इस्तेमाल, नहीं तो आपको पड़ेगा भारी

Agra Cantt Railway Station : ट्रेन से यात्रा करने के दौरान कभी आपको रेलवे स्टेशन पर शौच लगी हो तो आपने कितने पैसे दिए हैं? ज्यादा से ज्यादा दो, पांच या दस रुपये दिए होंगे, लेकिन अगर आपसे कोई वॉशरूम (Washroom) इस्तेमाल करने के बदले 112 रुपये मांग कर दे तो आप क्या कहेंगे?

By संतोष सिंह 
Updated Date

Agra Cantt Railway Station : ट्रेन से यात्रा करने के दौरान कभी आपको रेलवे स्टेशन पर शौच लगी हो तो आपने कितने पैसे दिए हैं? ज्यादा से ज्यादा दो, पांच या दस रुपये दिए होंगे, लेकिन अगर आपसे कोई वॉशरूम (Washroom) इस्तेमाल करने के बदले 112 रुपये मांग कर दे तो आप क्या कहेंगे?

पढ़ें :- महाकाल की भस्म आरती के लिए कर सकेंगे तीन महिने पहले से बुकिंग, हुए ये बदलाव

अब इसके बाद सवाल उठता है कि आप कहेंगे ऐसा कहां होता है, तो हम आपको बता दें कि ऐसा आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर होता है। बता दें कि दो ब्रिटिश नागरिक आगरा घूमने के लिए दिल्ली से गतिमान एक्सप्रेस ट्रेन (Gatimaan Express Train) के जरिए आगरा कैंट (Agra Cantt) पहुंचते हैं। जहां पर उन्हें आगरा कैंट रेलवे स्टेशन (Agra Cantt Railway Station) पर गाइड आईसी श्रीवास्तव (Guide IC Srivastava) रिसीव करता है। आईसी श्रीवास्तव ने बताया कि इस दौरान दोनों सैलानियों ने वॉशरूम जाने की इच्छा जताई।

इसके बाद आईसी श्रीवास्तव उन्हें प्लेटफॉर्म नंबर एक पर मौजूद एक्जिक्यूटिव लाउंज (Executive Lounge) ले गए। पांच मिनट के बाद जब वो वॉशरूम से वापस आए तो उन्हें बताया गया कि उन्हें प्रति व्यक्ति 100 रुपये प्लस 12 रुपये जीएसटी (GST) यानी कुल 112 रुपये देने होंगे। लाउंज के बाहर बैठे कर्मचारी ने उनसे दो आदमी के 224 रुपये मांगे। इस पर गाइड ने आपत्ति जताइ, लेकिन वो कर्मचारी नहीं माना जिसके बाद गाइड ने 224 रुपये अपनी तरफ से भुगतान किया। आईसी श्रीवास्तव ने इस बारे में कहा कि रेलवे के इस तरह के नियमों से आगरा कैंट रेलवे स्टेशन (Agra Cantt Railway Station) पर उतरने वाले सैलानियों के मन में आगरा के प्रति गलत छवि बनती है। गाइड आईसी श्रीवास्तव ने इसकी शिकायत पर्यटन विभाग से भी की है।

इस मामले को लेकर आईआरसीटीसी (IRCTC) के स्थानीय प्रतिनिधि ब्रजेश कुमार के मुताबिक एग्जिक्यूटिव लाउंज (Executive Lounge) में दो घंटे बिताने का चार्ज प्रति व्यक्ति 200 रुपये है। उन्होंने कहा कि सैलानियों ने वहां कुछ समय बिताया होगा इसलिए उन्हें चार्ज देना पड़ा।

पढ़ें :- ब्रज के चहुंमुखी विकास के लिए रहूंगी तत्पर, भाजपा ने विलुप्त धरोहरों को संजोया : हेमा मालिनी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...