आगरा की फतेहाबाद विधानसभा से भाजपा विधायक छोटे लाल वर्मा (BJP MLA Chhote Lal Verma) का जूता चोरी हो गया है। ये घटना उस समय हुई जब वो शमसाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम ठीपुरा (धिमश्री) में सती मेले का उद्घाटन करने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि विधायक मंदिर में दर्शन पूजा करने गए थे। कुछ देर बाद वो बाहर आए तो देखा कि उनके जूते गायब हैं।
Agra News: आगरा की फतेहाबाद विधानसभा से भाजपा विधायक छोटे लाल वर्मा (BJP MLA Chhote Lal Verma) का जूता चोरी हो गया है। ये घटना उस समय हुई जब वो शमसाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम ठीपुरा (धिमश्री) में सती मेले का उद्घाटन करने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि विधायक मंदिर में दर्शन पूजा करने गए थे। कुछ देर बाद वो बाहर आए तो देखा कि उनके जूते गायब हैं।
ये देख सभी हैरान हो गए। इसके बाद विधायक नंगे पैर ही अपनी कार की तरफ चल दिए। कार तक पहुंचने के बाद बीजेपी विधायक छोटे लाल वर्मा ने पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, किसी के पास जूते नहीं होंगे।
वह ले गया होगा। इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। वहीं विधायक जब बिना जूते के नंगे पैर तपती जमीन पर अपनी गाड़ी की ओर चले, तो वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है।