1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. AIIMS के मेस का खाना FSSAI के सैंपल टेस्टिंग में फेल, देश के सबसे बड़े अस्पताल के खाने की गुणवत्ता पर बड़ा प्रश्नचिन्ह

AIIMS के मेस का खाना FSSAI के सैंपल टेस्टिंग में फेल, देश के सबसे बड़े अस्पताल के खाने की गुणवत्ता पर बड़ा प्रश्नचिन्ह

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) नई दिल्ली के मेस में जो खाना मिलता है। उसकी क्वालिटी पर सवाल खड़े हो रहे हैं। मेस से भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण ( FSSAI) द्वारा इकट्ठा किए गए सात सैंपल में से चार कथित तौर पर मानकों के अनुरूप नहीं पाए गए हैं। FSSAI की  रिपोर्ट में  चिकन करी, पनीर और चटनी के सैंपल टेस्टिंग में फेल रहे हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली । अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) नई दिल्ली के मेस में जो खाना मिलता है। उसकी क्वालिटी पर सवाल खड़े हो रहे हैं। मेस से भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण ( FSSAI) द्वारा इकट्ठा किए गए सात सैंपल में से चार कथित तौर पर मानकों के अनुरूप नहीं पाए गए हैं। FSSAI की  रिपोर्ट में  चिकन करी, पनीर और चटनी के सैंपल टेस्टिंग में फेल रहे हैं।

पढ़ें :- पंजाब की संगरूर जिला जेल में खूनी झड़प, 2 कैदियों की मौत और दो घायल

एफएसएसएआई ( FSSAI)  की जांच के कुछ दिनों बाद एम्स हॉस्टल के मेस को शिकायतों के आधार पर बंद कर दिया गया था। बता दें कि कैंटीन में के खानों में कीड़े मिलने की शिकायत की गई थी। एम्स प्रशासन ने हॉस्टल नंबर सात में मेस और हॉस्टल नंबर पांच में एक कैफेटेरिया को बंद करने का निर्देश दिया था।

इसके बाद खाद्य सुरक्षा एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों, उपयोक्ता संगठनों के कार्यकारी सदस्यों एवं खाद्य सुरक्षा निरीक्षकों द्वारा विभिन्न मेसों का औचक निरीक्षण किया गया। इसके बाद मेस और कैंटीन को 30 अगस्त 2022 से उसे बंद कर दिया गया। एम्स के डॉक्टरों ने अस्पताल के एक मेस के खाने को लेकर सवाल उठाया था।

रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (Resident Doctors Association) ने यह भी दावा किया कि एफएसएसएआई ( FSSAI)  के निरीक्षण के बाद 10 अगस्त को हॉस्टल मेस को बंद करने का निर्देश देने के बावजूद खआने की गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं हुआ और मेस भी फिर से खोल दिया गया। बता दें कि पिछले हफ्ते पके हुए खाने में कीड़े, खाना जहां बनता है। इस हिस्सों में चूहों, प्याज और आलू जैसी सब्जियों में संक्रमण, गंदे बर्तन और खाद्य पदार्थों के पास पड़े कचरे की कई तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो गई थी। इसके बाद एफएसएसएआई ( FSSAI)  की टीम ने 25 अगस्त को अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया था।

एम्स (AIIMS)  के आरडीए (RDA) के एक सदस्य ने कहा कि यह मामला नया नहीं है। कई डॉक्टरों ने मेस में घटिया भोजन की गुणवत्ता का मुद्दा उठाया है। उन्होंने हमें अपने भोजन में तिलचट्टे और कीटों की तस्वीरें भी भेजी हैं। हमने इस मामले को प्रशासन के सामने भी उठाया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। यह एक बड़ा स्वास्थ्य खतरा है।

पढ़ें :- Delhi Liquor Scam : मनीष सिसोदिया को CBI ने बताया घोटाले का मास्‍टरमाइंड, अदालत 30 अप्रैल को सुनाएगी फैसला

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...