एयर इंडिया की फ्लाइट में सहयात्री पर पेशाब करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। हर दिन इस मामले में नए खुलासे हो रहे हैं। इस बीच शंकर मिश्रा के वकील ने नया दावा किया कि पीड़ित महिला ने खुद अपनी सीट पर पेशाब किया था। इस दावे के बाद विवाद और ज्यादा बढ़ गया। वहीं, अब टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा भी इस विवाद में कूद गईं हैं।
Air India Case: एयर इंडिया की फ्लाइट में सहयात्री पर पेशाब करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। हर दिन इस मामले में नए खुलासे हो रहे हैं। इस बीच शंकर मिश्रा के वकील ने नया दावा किया कि पीड़ित महिला ने खुद अपनी सीट पर पेशाब किया था। इस दावे के बाद विवाद और ज्यादा बढ़ गया। वहीं, अब टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा भी इस विवाद में कूद गईं हैं।
टीएमसी सांसद ने कहा है कि ऐसा दावा करने के लिए शंकर मिश्रा के वकील पर भी मुकदमा चलना चाहिए। मोइत्रा ने कहा कि इससे शालीनता भंग हुई है। बता दें शंकर मिश्रा के वकील रमेश गुप्ता ने दिल्ली की अदालत में सुनवाई के दौरान दावा किया कि महिला ने खुद अपनी सीट पर पेशाब कर लिया था।
वकील ने कहा था कि महिला एक कत्थक नृत्यांगना हैं और 80 फीसदी कत्थक नृत्यांगनाओं में यह दिक्कत होती है कि वह पेशाब पर संयम नहीं कर पाती हैं। शंकर मिश्रा के वकील के इस दावे से टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने नाराजगी जताई है। बताया जा रहा है कि महुआ मोइत्रा ने ट्वीट किया था लेकिन बाद में अपना ट्वीट डिलिट कर दिया।