आज का दिन भारत के विमानन क्षेत्र के लिए बड़ा दिन है। वर्षों से हवाई यात्रा के लिए सेवा दे रही विमानन कंपनी एयर इंडिया को सरकार टाटा के हाथों में सौंप देगी। टाटा ने उड़ान सेवा में क्रांति लाने के लिए कमर कस ली है।
Air India Handover: आज का दिन भारत के विमानन क्षेत्र के लिए बड़ा दिन है। वर्षों से हवाई यात्रा के लिए सेवा दे रही विमानन कंपनी एयर इंडिया को सरकार टाटा के हाथों में सौंप देगी। टाटा ने उड़ान सेवा में क्रांति लाने के लिए कमर कस ली है। टाटा समूह (Tata Group) मुंबई से संचालित होने वाली एयर इंडिया की चार उड़ानों में “उन्नत भोजन सेवा” (enhanced meal service) शुरू करके नई शुरुआत करेगा। आज के दिन कंपनी के ट्रांसफर की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। फ्लाइटें किस दिन से टाटा समूह के बैनर तले उड़ान भरेंगी इसका ऐलान बाद में किया जाएगा।
बता दें कि घाटे में चल रही सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया को टाटा ग्रुप ने 18000 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा था। बीते आठ अक्टूबर को 18,000 करोड़ रुपये में एयर इंडिया को टैलेस प्राइवेट लिमिटेड को बेच दिया था। यह टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी का एक हिस्सा है।