Aircel Brings New Recharge Plans For Rs 23
चेन्नई| रिलायंस जियो के फ्री वायस कॉल के बाद तमाम दूरसंचार कंपनियां उसे टक्कर देने के लिए मैदान में उतर चुकी हैं| एयरटेल और वोडाफोन के बाद अब एयरसेल ने अपने ग्राहकों के लिए 23 रुपये का स्पेशल रिचार्ज लांच किया है| इस रिचार्ज पर आप 1 दिन किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल कर सकेंगे|
एयरसेल ने एक बयान में कहा कि 23 रुपये के रिचार्ज पर ग्राहक किसी भी नेटवर्क पर लोकल और एसटीडी कॉल कर सकते हैं| इसकी वैधता एक दिन के लिये होगी|
वहीं 328 रुपये के रिचार्ज पर एयरसेल के ग्राहक पूरे 28 दिन के लिए किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त में बातचीत कर सकेंगे| साथ ही उन्हें 500 एमबी 3जी डाटा जबकि 4जी हैंडसेट पर 1.5 जीबी 3जी डाटा 28 दिनों के लिये मिलेगा|