1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. मध्यप्रदेश के भोपाल में एयरक्राफ्ट हुआ क्रैश, तीन पायलट घायल

मध्यप्रदेश के भोपाल में एयरक्राफ्ट हुआ क्रैश, तीन पायलट घायल

मध्यप्रदेश के भोपाल में छोटा एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वहीं, इस एयरक्राफ्ट के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद हड़कंप मच गया। वहीं, इस हादसे में तीन पायल घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल में छोटा एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वहीं, इस एयरक्राफ्ट के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद हड़कंप मच गया। वहीं, इस हादसे में तीन पायल घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पढ़ें :- राहुल गांधी, बोले- देश में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार है, लेकिन टीवी पर 24 घंटे दिखाई जाती है अंबानी की शादी

बताया जा रहा है कि ये एक ट्रेनी विमान था और भोपाल से गुना जा रहा था। इसी बीच तकनीकी कारणों से विमाान एयरोसिटी के पास बिशनखेड़ी गांव के एक खेत में क्रैश हो गया। तीनों घायलों को पुलिस ने तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया है।

पुलिस के अनुसार विमान एक खेत में क्रैश हुआ जिसके चलते किसी भी तरह की जान हानि की खबर नहीं है। वहीं हादसे के बाद आसपास के इलाके से लोग मौके पर जमा हो गए जिन्हें बाद में पुलिस ने वहां से हटाया।

बताया जा रहा है कि विमान भारत सरकार के सर्वे में तैनात था और इसको कैप्टन अश्विनी शर्मा उड़ा रहे थे। उनके साथ ही समी और राज भी सवार थे। तीनों को ही चोट आई हैं।

 

पढ़ें :- मैं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बोल रहा हूं...जब शिकायतकर्ताओं से CM ने कुछ इस तरह की बात

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...