बॉलीवुड फेमस एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतीं हैं। उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) एक बार फिर लग्जरी कलेक्शन (luxury collection) के साथ फैंस को फिर लुभाने के लिए फिर नए अंदाज में सामने आई हैं।
नई दिल्ली: बॉलीवुड फेमस एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतीं हैं। उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) एक बार फिर लग्जरी कलेक्शन (luxury collection) के साथ फैंस को फिर लुभाने के लिए फिर नए अंदाज में सामने आई हैं। इस बार उर्वशी को हैंडबैग के साथ स्पॉट किया गया जो दर्शकों का ध्यान खींच रहा है।
आपको बता दें, उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अपनी महंगी एक्सेसरीज के मामले में सुर्खियों में छाई हुई हैं। एयरपोर्ट लुक (airport look) से लेकर रेड कार्पेट (red carpet) तक एक्ट्रेस हमेशा अपना स्टाइल स्टेटमेंट (style statement) बार बढाती रहती है।
एयरपोर्ट फैशन के मामले में उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) बेहतरीन में से एक हैं। एक्ट्रेस को हाल ही में एयरपोर्ट पर क्रॉप टॉप और हरे रंग की पैंट में देखा गया था। जिस चीज़ने दर्शको का अट्राशन खीच रहा है। यह बैग एक चैनल एमराल्ड ग्रीन कैवियार रजाई वाला हैंडबैग है जिसकी कीमत लगभग 10 लाख है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- पाक कलाकारों के भारत में बैन करने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी, कहा-नहीं रखनी चाहिए इतनी छोटी सोच
इसके अलावा उर्वशी ने मास्क पहना था जिसपे उनके नाम का अक्षर लिखा हुआ था। उर्वशी रौतेला ने हमेशा ट्रेंडीएस्ट आउटफिट्स (trendiest outfits) से फैन्स को चकाचौंध किया है। स्पॉट होने पर, उर्वशी हमेशा एक ऐसा बयान देती हैं जो उन्हें भीड़ से अलग करता है।
तो वही अगर उनकी आगामी प्रोजेक्ट के बारे में बात करे तो, उर्वशी रौतेला एक बड़े बजट की तमिल फिल्म के साथ अपना तमिल डेब्यू करेंगी, जिसमें वह एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट और एक आईआईटीयन की भूमिका निभाएंगी, और बाद में वह एक द्विभाषी थ्रिलर में दिखाई देने वाली हैं। “ब्लैक रोज़” के साथ-साथ “थिरुतु पायले २ ” के हिंदी रीमेक के साथ।
पढ़ें :- Kriti Sanon pic: ग्रीन कार्डिगन लुक में कृति सेनन एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट, एक्ट्रेस बोलीं- यहां नहीं वहां है कोल्ड
View this post on Instagram
अभिनेत्री को हाल ही में गुरु रंधावा के साथ उनके गीत “दूब गए” और मोहम्मद रमजान के साथ “वर्साचे बेबी” के लिए एक ब्लॉकबस्टर प्रतिक्रिया मिली है। उर्वशी जियो स्टूडियो की वेब सीरीज “इंस्पेक्टर अविनाश” में रणदीप हुड्डा के साथ मुख्य भूमिका में हैं, जो सुपर कॉप अविनाश मिश्रा और पूनम मिश्रा की सच्ची कहानी पर आधारित एक बायोपिक है।