1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. एयरटेल ने 456 का प्रीपेड रिचार्ज प्लान किया लांच, जानें किस कंपनी का है सबसे सस्ता प्लान?

एयरटेल ने 456 का प्रीपेड रिचार्ज प्लान किया लांच, जानें किस कंपनी का है सबसे सस्ता प्लान?

इस 456 रुपये के नए प्रीपेड प्लान से सब्सक्राइबर्स को ओटीटी ऐप्स के साथ कुछ एयरटेल सेवाओं का भी फ्री एक्सेस मिलेगा।

By प्रीति कुमारी 
Updated Date

टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने एक नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान लांच किया है। इस रिचार्ज प्लान के तहत एयरटेल एक्स्ट्रीम प्रीमियम, फ्री हैलो ट्यून्स, वाइंक म्यूजिक, एक साल के लिए शॉ एकेडमी, अपोलो 24/7 सर्किल के एक्सेस और 100 रुपये फास्टैग कैशबैक का ऑफर मिल रहा है। जिसके तहत ग्राहकों को अनलिमिटेड बेनेफिट्स मिल रहे हैं। इस प्लान को गूगल पे और पेटीएम के जरिए भी खरीद सकते हैं। 456 रुपये के इस नए प्रीपेड प्लान के तहत सब्सक्राइबर्स को कई ओटीटी ऐप्स और कुछ एयरटेल सेवाओं का फ्री एक्सेस मिलेगा यह रिचार्ज प्लान ऑफिशियल वेबसाइट और एयरटेल थैक्स ऐप पर लाईव हो चुका है। यानी कि इस प्लान से अपने प्रीपेड नंबर को रिचार्ज कर सकते हैं।

पढ़ें :- Everest Masala Row : अब 'फिश करी मसाले' पर उठे सवाल, सिंगापुर ने बाजार से उत्पाद वापस मंगाए

एयरटेल के जैसे जिओ के 447 रुपये के प्रीपेड प्लान में भी बराबर का बेनेफिट्स मिल रहा है।

एयरटेल के नए 456 रुपये की प्रीपेड रिचार्ज से मिलने वाला बेनेफिट्स जियो के 447 रुपये के प्रीपेड प्लान के लगभग समान हैं। हालांकि इस ऑफर के तहत किसी भी ओटीटी ऐप्स का फ्री एक्सेस नहीं मिल रहा। जियो के 447 रुपये के रिचार्ज प्लान पर यूजर्स को 50 जीबी की 4जी डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 एसएमएस हर दिन मिल रहा है।

आइये करते है Vi के 449 रुपये के प्रीपेड प्लान से इसकी तुलना

इस प्लान के साथ भी किसी ओटीटी का एक्सेस नहीं मिलेगा। वोडाफोन आइडिया के 449 रुपये के रिचार्ज प्लान के तहत यूजर्स को हर दिन 4 जीबी के हिसाब से 224 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रतिदिन मिल रहा है। यूजर्स रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक बिना किसी डेटा लॉस के डेटा इस्तेमाल कर सकेंगे और Vi Movies TV का फ्री एक्सेस मिलेगा।

पढ़ें :- Nestle Row : नेस्ले की गुणवत्ता पर सवाल एक्शन में सरकार , शिशु उत्पादों में अधिक चीनी होने की रिपोर्ट के बाद CCPA ने उठाया ये कदम

एयरटेल  के इस रिचार्ज प्लान के तहत 50 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस मिल रहा है। इसके अलावा इसकी वैधता 60 दिनों की है। इसके अलावा एयरटेल अमेजन प्राइम वीडियो के मोबाइल एडीशन का एक महीने का फ्री एक्सेस भी दे रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...