नई दिल्ली। जियो गीगाफाइबर ( Jio Gigafiber ) की लॉन्चिंग से पहले ही एयरटेल ( Airtel ) ने अपने कुछ ब्रॉडबैंड प्लान में बदलाव किए हैं। इनमें 799 रुपये वाला बेसिक, 1,099 रुपये वाला एंटरटेनमेंट, 1,599 रुपये वाला प्रीमियम और 1,999 रुपये वाला वीआईपी प्लान शामिल है। कंपनी पहले अपने ब्रॉडबैंड यूजर्स को सभी प्लान्स पर 1000 जीबी बोनस डाटा मुहैया करवा रही थी। लेकिन अब इस बदलाव के बाद कंपनी ने बोनस डाटा को कुछ प्लान्स तक ही सीमित करने का फैसला किया है।
Airtel 1,999 रुपये प्लान
कंपनी अब 1,999 रुपये वाले वीआईपी प्लान के सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड डाटा ऑफर कर रही है। यही वजह है कि इस प्लान से बोनस डाटा ऑफर को खत्म कर दिया गया है। ऐसे में अब इस प्लान में बोनस डाटा का कोई महत्व नहीं रहेगा। हालांकि कि बाकी के तीन प्लान पहले की तरह ही मंथली FUP लीमिट के साथ आएंगे।
Airtel 799, 1,099 और 1,599 रुपये प्लान
प्लान्स में किए गए बदलाव के बाद अब Rs 799 के Broadband plan में 40Mbps की स्पीड के साथ 200GB का एडिशनल डाटा मिलेगा। वहीं Entertainment broadband plan में 100Mbps की स्पीड के साथ 500GB एडिशनल डाटा उपलब्ध होगा, इसकी कीमत Rs 1,099 है। इसके अलावा Airtel VIP plan के साथ कंपनी 100Mbps की स्पीड के साथ 1TB (1000GB) का एडिशनल डाटा दे रही है। वहीं Premium Airtel Broadband plan में 300Mbps की स्पीड के साथ 1000GB एडिशनल डाटा दिया जा रहा है।