नई दिल्ली। फ्रांस के सबसे खूबसूरत शहर पेरिस में चल रहे पेरिस फैशन वीक में इस बार ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी अपना जलवा बिखेरा। इंटरनेशनल रैंप पर वॉक करते हुए ऐश्वर्या राय अपने ग्लैमरस लुक में बेहद शानदार नज़र आईं। यही नहीं उन्होंने हॉलीवुड और अन्य देश की एक्ट्रेस के साथ भी फोटोशूट् करवाया।
ऐश्वर्या फ्लोरल पिंक ड्रेस में बला सी खूबसूरत दिख रही थीं, साथ ही उन्होंने फेदर वाले सैंडल और डार्क रेड लिपस्टिक लगा रखी थी और आंखों पर था ड्रेस की कलर का मेकअप। पूर्व मिस वर्ल्ड इस बार भी अकेली नहीं पहुंचीं, बल्कि उनके साथ थी उनकी बेटी आराध्या बच्चन।
अपने फैशन चॉइस की वजह से कैमरे की निगाहों में रही यह मां-बेटी की जोड़ी इससे पहले आराध्या फ्रांस में कान फिल्म फेस्टिव में भी मां के साथ दिखी थी।
इंटरनैशनल सेलेब्स के साथ मंच शेयर करती नजर आईं ऐश्वर्या, जिसमें va Longoria, Camila Cabello, Amber Heard, Helen Mirren जैसे कई हॉलिवुड स्टार्स थे।