लखनऊ। इन दिनो प्रवासी मजदूरों व छात्रों को वापस लाने का सिलसिला जारी है। वहीं मजदूरों के टिकट खरीदने को लेकर विपक्षी पार्टियों ने भाजपा सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। विपक्ष का दावा है कि उत्तर प्रदेश लौटने वाले मजदूरों के हाथ में ट्रेन का टिकट है। उन्हें श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आने के लिए यात्रा टिकट खरीदना पड़ा है। जबकि सरकार ने अपनी सफाई में कहा है कि कोई टिकट नही लिया गया है। इसी बात को लेकर मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सरकार पर हमला किया है।
पूरे देश में भाजपाई ये कहते घूम रहे हैं कि सरकार ने मज़दूरों से टिकट के पैसे नहीं लिए हैं जबकि देशभर में बेबस मज़दूर अपनी टिकट दिखा रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि अगर ये टिकट नहीं है तो क्या बंधक मज़दूरों को छोड़ने पर ली गयी फिरौती की सरकारी रसीद है.
ग़रीब विरोधी भाजपा का अंत शुरु! pic.twitter.com/f6UsOLq9Lp
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 5, 2020
अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट के जरिए कहा “पूरे देश में भाजपाई ये कहते घूम रहे हैं कि सरकार ने मजदूरों से टिकट के पैसे नहीं लिए हैं जबकि देशभर में बेबस मजदूर अपनी टिकट दिखा रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि अगर ये टिकट नहीं है तो क्या बंधक मजदूरों को छोड़ने पर ली गयी फिरौती की सरकारी रसीद है। गरीब विरोधी भाजपा का अंत शुरु!
बता दें कि टिकट वाले मामले को लेकर रेलवे की तरफ से भी सफाई दी गयी है कि किसी से टिकट नही लिया गया है बल्कि राज्य सरकारों से 15 प्रतिशत किराया लिया जा रहा है।