अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि, नाम बदलनेवाले उप्र के जो माननीय अलीगढ़ में विद्युत परियोजना का सही नाम तक नहीं ले पाए, वो भारी बिजली बिलों से जनता को केवल करंट ही दे सकते हैं, राहत भरी बिजली नहीं। सपा के ‘300 यूनिट घरेलू बिजली फ़्री और सिंचाई बिजली मुफ़्त’ की घोषणा के बाद भाजपा का बल्ब फ़्यूज हो गया है।
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के करीब आते ही एक दूसरे पर हमले तेज हो गए हैं। अलीगढ़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विद्युत परियोजना का लोकार्पण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि,पिछली सरकार की सोच, विकास की नहीं बल्कि परिवारवाद और वंशवाद तक ही सीमित थी।
नाम बदलनेवाले उप्र के जो माननीय अलीगढ़ में विद्युत परियोजना का सही नाम तक नहीं ले पाए, वो भारी बिजली बिलों से जनता को केवल करंट ही दे सकते हैं, राहत भरी बिजली नहीं।
सपा के ‘300 यूनिट घरेलू बिजली फ़्री और सिंचाई बिजली मुफ़्त’ की घोषणा के बाद
भाजपा का बल्ब फ़्यूज हो गया है। pic.twitter.com/geldkM55wb— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 4, 2022
पढ़ें :- Good Initiative : स्टेट नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल लखनऊ के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. जितेंद्र कुमार ने मरीजों की सेवा कर मनाया जन्म दिन
पैसा लूटकर दीवारों में रखते थे और वक्त आने पर उनका इस्तेमाल प्रदेश में दंगों में करते थे। पहले मोबाइल और लैपटाप चार्ज करने के लिए भी बिजली नहीं मिलती थी। मुख्यमंत्री के इस हमले के बाद अखिलेश यादव ने पलटवार किया है।
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि, नाम बदलनेवाले उप्र के जो माननीय अलीगढ़ में विद्युत परियोजना का सही नाम तक नहीं ले पाए, वो भारी बिजली बिलों से जनता को केवल करंट ही दे सकते हैं, राहत भरी बिजली नहीं। सपा के ‘300 यूनिट घरेलू बिजली फ़्री और सिंचाई बिजली मुफ़्त’ की घोषणा के बाद भाजपा का बल्ब फ़्यूज हो गया है।
जहाँ प्रतिभावान युवाओं की अपेक्षाएं उच्च शिक्षा व कौशल-विकास के लिए सपा सरकार की तरह ‘लैपटॉप’ पाने की थी…
प्रदेश चलानेवालों को लैपटॉप न सही, स्मार्ट फ़ोन चलाना तो आना ही चाहिए।
पढ़ें :- प्रो. पीके मिश्रा का इस्तीफा, तो विनय पाठक पर गंभीर आरोपों के बाद राजभवन की 'मेहरबानी' का क्या है 'राज'?
युवाओं से पूछते हैं : ठीक कहा ना? pic.twitter.com/ZH8bqpkCwu
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 4, 2022
इसके साथ ही एक अन्य ट्वीट कर लिखा है कि, जहां प्रतिभावान युवाओं की अपेक्षाएं उच्च शिक्षा व कौशल-विकास के लिए सपा सरकार की तरह ‘लैपटॉप’ पाने की थी।प्रदेश चलाने वालों को लैपटॉप न सही, स्मार्ट फ़ोन चलाना तो आना ही चाहिए। युवाओं से पूछते हैं : ठीक कहा ना?