लखनऊ। लोकसभा चुनाव में हार का मुंह देखने वाली समाजवादी पार्टी के मुखिया ने विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों के बीच ही विधान परिषद के स्नातक एमएलसी की पांच सीटों के लिए अपने पांच प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। पूर्वांचल की सीट वाराणसी और और इलाहाबाद-झांसी स्नातक क्षेत्र सीट पर भी प्रत्याशी की घोषणा कर दी गयी है वाराणसी क्षेत्र से डा. आशुतोष सिन्हा के नाम पर मुहर लगाकर सबको चौंका दिया है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी द्वारा उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्नातक क्षेत्रों के लिए आगामी निर्वाचन हेतु निम्नलिखित को समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में घोषित किया गया है। pic.twitter.com/dgAQANSDgR
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) September 7, 2019
बता दें सपा मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने आगरा स्नातक क्षेत्र से डॉ असीम यादव को प्रत्याशी बनाया है, जबकि स्नातक क्षेत्र लखनऊ से लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रनेता राम सिंह राणा को प्रत्याशी बनाया है।