1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अतीक अहमद को यूपी लाए जाने के बीच बोले अखिलेश यादव, कहा-गाड़ी कैसे पलटी थी सब रिकॉर्ड में है?

अतीक अहमद को यूपी लाए जाने के बीच बोले अखिलेश यादव, कहा-गाड़ी कैसे पलटी थी सब रिकॉर्ड में है?

बाहुबली माफिया अतीक अहमद (Bahubali Mafia Ateeq Ahmed) को गुजरात की साबरमती जेल (Sabarmati Jail in Gujarat) से अपरान्ह तीन बजे लेकर यूपी एसटीएफ टीम (UP STF Team) प्रयागराज के लिए लेकर रवाना हो रही है। अतीक को यूपी पुलिस (UP Police) सड़क मार्ग से लेकर आ रही है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। बाहुबली माफिया अतीक अहमद (Bahubali Mafia Ateeq Ahmed) को गुजरात की साबरमती जेल (Sabarmati Jail in Gujarat) से अपरान्ह तीन बजे लेकर यूपी एसटीएफ टीम (UP STF Team) प्रयागराज के लिए लेकर रवाना हो रही है। अतीक को यूपी पुलिस (UP Police) सड़क मार्ग से लेकर आ रही है। इसी बीच सपा के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)  का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि गाड़ी कैसे पलटी थी सब रिकॉर्ड में है, गूगल और अमेरिका से मदद लोगे तो वो दिखा देंगे कि गाड़ी कैसे पलटी थी सब रिकॉर्ड में है? रविवार को समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सरकार पर निशाना साधते हुए यहीं नहीं रुके। उन्होंने योगी सरकार (Yogi Government) के छह साल के कार्यकाल पर चुटकी लेते हुए कहा कि सरकार ने अपनी छठी मनाई है।

पढ़ें :- UP STF's 25th Foundation Day : यूपी में माफियाओं की उल्टी गिनती है चालू , अब रडार पर 63 माफिया

बता दें कि कानपुर के बिकरू कांड (Bikeru Case) में विकास दुबे (Vikas Dubey) को मध्य प्रदेश उज्जैन से कानपुर लाया जा रहा था। तभी यूपी पुलिस के मुताबिक रास्ते में गाड़ी पलट गई और आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपी विकास दुबे (Vikas Dubey) ने भागने की कोशिश की और एनकाउंटर में वो मारा गया। वहीं पंजाब की रोपड़ जेल में लंबे समय तक बंद रहे मुख्तार अंसारी को भी कड़ी सुरक्षा के बीच उत्तर प्रदेश लाया जा चुका है।

पढ़ें :- UP Nikay Chunav 2023 : प्रयागराज में दहाड़े योगी, कहा- युवाओं के हाथ में तमंचा थमाने वालों को पता है अंजाम, प्रकृति सबका हिसाब करती है बराबर

वहीं अमेठी में एक व्यक्ति के साथ रह रहे सारस को वन विभाग द्वारा पक्षी विहार में भेजे जाने की घटना को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने कहा आरिफ ने घायल सारस को जिंदा बचाया सारस इनका मित्र बना। जब मैं आरिफ और सारस से मिला तो भाजपा को घबराहट हो गई। उन्होंने कहा कि लड़ाई हमसे है तो आरिफ से इनकी क्या दुश्मनी? कुछ लोग मोर को दाना खिला रहे थे हम सबने देखा। मेरे घर की छत पर मोर आकार नाचता है मुझे अच्छा लगता है मैं उसे दाना खिलाता हूं।

अखिलेश ने कहा कि एक्सप्रेस वे पर चल रहे हाथी को फोटो मैने ट्वीट को तो सरकार ने उसके महावत को उठा लिया। जान बचाने वाले लोगों को सरकार डराना चाहती है उन पर मुकदमा होता है। मुख्यमंत्री का पड़ोसी है उनकी जाति का है उसका हाथी लोगों की जान ले रहा तो सरकार क्यों चुप है? सरकार भी अपने घर में जानवर नहीं पाल पाएगी जब समय बदलेगा। मुख्यमंत्री सांड नहीं पकड़ पा रहे रोबोटिक का पार्क क्या बनाएंगे? अखिलेश ने कहा कि उनका पोस्ट पैसे खर्च करने के बाद भी मिलियन में नहीं जाता है। हम बिना पैसा खर्च किए पोस्ट डालते हैं तो मिलियन में व्यूज होते हैं। यही उनको दिक्कत है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...