1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अखिलेश यादव, बोले- विलय नहीं चाचा शिवपाल से करेंगे गठबंधन, बड़े दलों के साथ नहीं

अखिलेश यादव, बोले- विलय नहीं चाचा शिवपाल से करेंगे गठबंधन, बड़े दलों के साथ नहीं

यूपी होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी कांग्रेस या बीएसपी से गठबंधन नहीं करेगी, बल्कि छोटी पार्टियों को साथ लेकर चलेगी। उन्होंने साफ कर दिया कि चाचा शिवपाल यादव को लेकर उनकी पार्टी चलेगी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी कांग्रेस या बीएसपी से गठबंधन नहीं करेगी, बल्कि छोटी पार्टियों को साथ लेकर चलेगी। उन्होंने साफ कर दिया कि चाचा शिवपाल यादव को लेकर उनकी पार्टी चलेगी।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : यूपी में 5 बजे तक 57.54 प्रतिशत मतदान, बंगाल में 78% वोटिंग, जानें- कहां कितना हुआ मतदान

क्या चाचा शिवपाल को चुनाव से पहले साथ लाने की कोशिश हो रही है? इस सवाल के जबाव में अखिलेश यादव ने कहा ​कि उनकी पार्टी भी साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी? इस पर अखिलेश ने जवाब देते हुए कहा कि शिवपाल यादव की सीट है जसवंत नगर, उस सीट पर सपा कोई चुनाव नहीं लड़ेगी और अगर उनके साथ कोई है जो राजनीतिक परिस्थितियों के साथ कहीं लड़ सकता है तो सपा विचार करेगी। उन्होंने कहा कि जितने भी छोटे दल हैं उनको साथ लेकर सपा चलेगी। उनका भी दल है। उस दल को भी साथ लेगी। जब उनसे पूछा गया कि गठबंधन होगा या वापस आ जाएंगे तो उन्होंने साफ कहा कि गठबंधन ही होगा।

बता दें कि अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच रिश्ते 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले बिगड़ने शुरू हुए थे। तब अखिलेश अपने पिता मुलायम सिंह यादव की जगह खुद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए थे। उसके बाद उन्होंने कांग्रेस के साथ गठबंधन कर लिया था, जिससे उनकी पार्टी को बहुत नुकसान हुआ था। उस चुनाव में शिवपाल यादव सपा की टिकट पर ही इटावा की जसवंत नगर सीट से विधायक चुने गए थे। हालांकि, बाद में उन्होंने सपा छोड़ दी और अपनी पार्टी ‘प्रगतिशील समाजवादी पार्टी’ बनाई। इससे पहले शिवपाल यादव भी कह चुके हैं कि उनकी पार्टी का सपा में विलय नहीं होगा। हालांकि, वह गठबंधन करने के लिए तैयार हैं।

छोटे दलों को साथ लाएगी सपा अगले चुनाव में गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल में अखिलेश ने कहा कि उनकी पार्टी अब किसी भी बड़ी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि बसपा और कांग्रेस के साथ गठबंधन सपा ने किया था। दोनों के साथ ही अच्छा अनुभव नहीं रहा है। इसलिए हमने तय किया कि बड़े दलों के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। सभी नेताओं की राय यही है कि छोटे दल को शामिल कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि सपा आने वाले चुनाव में छोटे दलों से गठबंधन करके चुनाव लड़ेगी।

पढ़ें :- पोल से उल्टा लटकर कर युवक स्टंट कर बनवा रहा था रील, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि उड़ गए सबके होश
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...