लखनऊ। समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच उठ रहीं गठबंधन की बातों पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होने कहा कि गठबंधन रोकने के लिए केंद्र सरकार मेरे खिलाफ सीबीआई का इस्तेमाल कर रहा है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मोदी सरकार मुझ पर सीबीआई द्वारा छापेमारी करवा रही है। जिससे कि उत्तर प्रदेश के उसके सामने कोई खड़ा न हो पाए। उन्होंने कहा कि पहले यूपीए के कार्यकाल में कांग्रेस ने सीबीआई से मुलाकात कराई और अब केंद्र की एनडीए सरकार सीबीआई से मुलाकात करवा रही है।
बता दें कि शनिवार को हमीरपुर में मौरंग खनन को लेकर बरती गई अनियमितता के मामले में सीबीआई ने तमाम जगह छापेमारी की थी। उनमें हमीरपुर की पूर्व डीएम समेत सपा व बसपा नेता भी शामिल थे। इस मामले की आंच पूर्व सीएम अखिलेश यादव तक भी आने की आशंका जताई जा रही है, जिसको लेकर पूर्व सीएम ने ये बयान दिया है।