1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3.  अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर कसा तंज कहा-  इतिहास के आटे से वर्तमान की रोटी नहीं बन सकती

 अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर कसा तंज कहा-  इतिहास के आटे से वर्तमान की रोटी नहीं बन सकती

राजधानी लखनऊ के लोकभवन ऑडिटोरियम में फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई। जिसमें सीएम योगी, मंत्रीमंडल के सभी मंत्री समेत अक्षय कुमार व मानुषी छिल्‍लर भी मौजूद थी।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के लोकभवन ऑडिटोरियम में फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई। जिसमें सीएम योगी व मंत्रीमंडल के सभी मंत्री समेत अक्षय कुमार व मानुषी छिल्‍लर भी मौजूद थी। फिल्म देखने के बाद से मुख्यमंत्री योगी ने अक्षय कुमार की काफी तारिफ की और फिल्म को टैक्स फ्री कर करने का आदेश दे दिया। जिसको लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने योगी सरकार तंज कसते हुए कहा कि, ऐतिहासिक फ़िल्म देखने के बाद उप्र की वर्तमान हालत भी देखें।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : 13 राज्यों की 88 सीटों पर थमा चुनाव प्रचार, अरुण गोविल-राहुल गांधी की प्रतिष्ठा दांव पर

सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने एक ट्वीट के माध्यम से सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि ऐतिहासिक फ़िल्म देखने के बाद कैबिनेट से आग्रह है कि उप्र की वर्तमान हालत भी देखें। इतिहास के आटे से वर्तमान की रोटी नहीं बन सकती।

फिल्म देखने के बाद मुख्यमंत्री ने अक्षय कुमार के अभिनय की काफी प्रशंसा की। इससे पहले बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह और अन्य केंद्रीय मंत्रियों फिल्म पृथ्वीराज देख चुके हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...