1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अखिलेश यादव का यूपी सरकार पर हमला, कहा-बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की ये दरार भाजपा का भ्रष्टाचार

अखिलेश यादव का यूपी सरकार पर हमला, कहा-बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की ये दरार भाजपा का भ्रष्टाचार

मॉनसून की पहली बारिश में ही बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की हकीकत सामने आ गई थी। कई जगहों पर एक्सप्रेस-वे क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। हालांकि, आनन—फानन में सरकार ने तुरंत मरम्मत करा दिया लेकिन विपक्ष इसको लेकर सरकार को घेरने में जुटा हुआ है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। मॉनसून की पहली बारिश में ही बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की हकीकत सामने आ गई थी। कई जगहों पर एक्सप्रेस-वे क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। हालांकि, आनन—फानन में सरकार ने तुरंत मरम्मत करा दिया लेकिन विपक्ष इसको लेकर सरकार को घेरने में जुटा हुआ है।

पढ़ें :- पंजाब की संगरूर जिला जेल में खूनी झड़प, 2 कैदियों की मौत और दो घायल

इस बीच अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक वीडियो शेयर कर भाजप सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘ये हैं भाजपा के तथाकथित नवीनतम विकास के नवीनतम खंडहर! बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की ये जो दरार है दरअसल ये भाजपा का भ्रष्टाचार है। जनता को नफ़रत की राजनीति में झोंक कर विकास के नाम पर आटे तक पर वसूले जा रहे पैसों से क्या ऐसा ही विकास होगा। कारवां ठहर गया… वो सरकारें तोड़ते रहे…।’

इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि, ‘ये है भाजपा के आधे-अधूरे विकास की गुणवत्ता का नमूना… उधर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का बड़े लोगों ने उद्घाटन किया ही था कि इधर एक हफ़्ते में ही इस पर भ्रष्टाचार के बड़े-बड़े गड्ढे निकल आए। अच्छा हुआ इस पर रनवे नहीं बना।’

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...