1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अखिलेश यादव का बीजेपी पर बड़ा अटैक, बोले- संसद की सदस्यता के अपहरण से राजनीतिक चुनौती ख़त्म नहीं हो जाती

अखिलेश यादव का बीजेपी पर बड़ा अटैक, बोले- संसद की सदस्यता के अपहरण से राजनीतिक चुनौती ख़त्म नहीं हो जाती

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि संसद की सदस्यता के अपहरण से राजनीतिक चुनौती ख़त्म नहीं हो जाती। सबसे बड़े आंदोलन संसद नहीं, सड़क पर लड़कर जीते गये हैं। जिन महोदय ने मानहानि का दावा किया है। दरअसल ये उन्हें अपने उन लोगों पर करना चाहिए जो अपने देश को धोखा देकर विदेश भाग गये, जिससे उनके नाम-मान को हानि पहुँची है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि संसद की सदस्यता के अपहरण से राजनीतिक चुनौती ख़त्म नहीं हो जाती। सबसे बड़े आंदोलन संसद नहीं, सड़क पर लड़कर जीते गये हैं। जिन महोदय ने मानहानि का दावा किया है। दरअसल ये उन्हें अपने उन लोगों पर करना चाहिए जो अपने देश को धोखा देकर विदेश भाग गये, जिससे उनके नाम-मान को हानि पहुँची है।

पढ़ें :- Odisha Sexual Harassment: अस्पताल में जिंदगी की जंग हारी छात्रा; कॉलेज के HOD के यौन उत्पीड़न से तंग आकर किया था आत्मदाह

पढ़ें :- भारत-नेपाल में मानव तस्करी, नो मेंस लैंड और कानून व्यवस्था पर मंथन

अखिलेश यादव ने कहा कि सपा के कई नेताओं की सदस्यता भी बीजेपी ने ली है, अब कांग्रेस के सबसे बड़े नेता राहुल गांधी की सदस्यता चली गई। महंगाई और बेरोजगारी जैसे असली मुद्दों और दोस्त कारोबारी पर बहस से ध्यान हटाने के लिए जानबूझकर ये सब किया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...